वैसे तो विदेशों के मुकाबले सेक्स टॉय (Sex Toy) का कारोबार भारत में उतना प्रसिद्ध नहीं हुआ है, जितना की अन्य देशों में हुआ है. वहीं बाजार में अब अन्य तरीकें के नए टॉय आने लगें है, जिसे लेने के बाद खरीदने वाले को पूरा आनंद मिलने की अनुभूति होगी. अब अधिकांश लोग सेक्स के लिए सेक्स टॉय खरीदकर उनसे आनंद प्राप्त करते हैं. वहीं बाजार में अब ओरल सेक्स के लिए एक नया टॉय आने वाला है.
साल 2019 में मार्केट में ओरल सेक्स रोबोट (Oral Sex Robot) आने वाला है. इस रोबोट का नाम 'ऑटोब्लो एआई' (AutoBlow AI) है. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) की मदद से यह रोबोट बढ़िया ब्लोजॉब देने में सफल होगा. रोबोट के आविष्कारक ब्रायन स्लोअन (Brian Sloan) का कहना है कि यह रोबोट बिल्कुल एक आदमी की तरह ब्लोजॉब देगा. ब्रायन के मुताबिक उन्होंने एक क्राउडफंडिंग वेबसाइट की मदद से इस रोबोट के लिए पैसा जमा किया. इस कैंपेन की मदद से उन्होंने करीबन 250000 डॉलर का कलेक्शन किया जबकि उन्होंने सिर्फ 50000 डॉलर का टार्गेट रखा था. उन्होंने सिर्फ 18 दिन में इतने पैसे जमा किए हैं.
यह भी पढ़ें:- आपकी सेक्स लाइफ हो जाएगी और भी रोमांटिक,अगर आप करेंगे इन नियमों का पालन
ब्रायन स्लोअन ने कहा कि, "पिछले तीन वर्षों में हमने हमारे 200000 ऑटोब्लो 2 के मालिकों के फीडबैक सुने और फिर हमने यह रोबोट बनाया, जो यांत्रिक रूप से मुंह और हाथ के ग्लाइडिंग और घर्षण संयोजन की नकल करता है, जिसे पुरुष ओरल सेक्स के दौरान अनुभव करते हैं."