धोखेबाज दोस्त! मदद करने के बजाय भैंस ने अपने साथी को कर दिया बाघ के हवाले, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ भैंस पर हमला कर देता है, लेकिन भैंस के पास मौजूद उसका साथी मदद करने के बजाय उसे ढकेलकर बाघ के हवाले कर देता है. यह धोखेबाज दोस्त एक बार भी यह नहीं सोचता है कि उसकी इस गद्दारी से उसके साथी की जान भी जा सकती है.
Tiger And Buffalo Fight Viral Video: अगर कोई जानवर किसी पर हमला करने या फिर उसका शिकार करने की कोशिश करता है तो उसका साथी उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है. ऐसा आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है कि कोई जानवर अपने ही साथी को मुसीबत में छोड़कर भाग जाए, लेकिन धोखेबाज दोस्त हर जगह मौजूद होते हैं, चाहे वो इंसान हो या फिर कोई जानवर. इसी कड़ी में एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) भैंस (Buffalo)पर हमला कर देता है, लेकिन भैंस के पास मौजूद उसका साथी मदद करने के बजाय उसे ढकेलकर बाघ के हवाले कर देता है. यह धोखेबाज दोस्त एक बार भी यह नहीं सोचता है कि उसकी इस गद्दारी से उसके साथी की जान भी जा सकती है.
दोस्ती में गद्दारी के हैरान करने वाले इस वीडियो को animals.energy नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस नजारे को देखकर अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी इस पर दर्ज कराई है. वीडियो को अब तक 4950 लाइक्स मिल चुके हैं और यह तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह भी पढ़ें: अचानक एक जगह पर इकट्ठा हुए कई गिद्ध, पक्षियों की आपात बैठक का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल में बाघ की नजर जैसे ही भैंस पर पड़ती है वो फौरन झपट्टा मारकर उस पर अटैक कर देता है. हालांकि इस हमले में भैंस उसके चंगुल से छूटने में सफल भी हो जाती है, लेकिन तभी उसका साथी आता है और मदद करने के बजाय उसे उठाकर पटक देता है. ऐसा करके वो अपने साथी को सीधे बाघ के पास पहुंचा देता है. बाघ के हवाले करने के बाद भी भैंस अपने साथी पर हमला करना जारी रखता है. उसकी इस हरकत को देखकर तो ऐसा लगता है, जैसे दोनों भैंसों के बीच दुश्मनी है, तभी मदद करने के बजाय वो अपने साथी को बाघ के हवाले करके उससे बदला लेता है.