पुलिस अफसर की नौकरी छोड़ एडल्ट स्टार बनी Charlotte Rose, बोल्ड और XXX Photos से इंटरनेट पर मचा रही हैं हंगामा
यूनाइटेड किंगडम की रहनेवाली शेर्लोट रोज ने उस वक्त लोगों को हैरान कर दिया जब उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़कर एडल्ट स्टार बनने का फैसला किया. उनका कहना था कि कार्यस्थल पर पुरुष प्रधान वातावरण के चलते वो काफी दुखी थी और इसलिए अब इस काम को छोड़ रही हैं.
Charlotte Rose Hot Photos: यूनाइटेड किंगडम की रहनेवाली शेर्लोट रोज ने उस वक्त लोगों को हैरान कर दिया जब उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़कर एडल्ट स्टार बनने का फैसला किया. उनका कहना था कि कार्यस्थल पर पुरुष प्रधान वातावरण के चलते वो काफी दुखी थी और इसलिए अब इस काम को छोड़ रही हैं. पोर्नस्टार बनने के उनके फैसले के चलते अब वो आर्थिक रूप से काफी कमाई कर पाई हैं.
शेर्लोट ने बेहद कम समय में अपनी लेम्बोर्गिनी कार भी खरीदी है और लाखों रूपए कमा रही हैं. इंटरनेट पर अपने हॉट और बोल्ड फोटोज से वो काफी तहलका मचा रही हैं. एडल्ट परफॉर्मर के रूप में उन्हें लोगों का काफी अटेंशन भी मिल रहा है.
साल 2014 में उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी. उस वक्त वो 20 साल की थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों का भरपूर प्यार पाया. उनकी एक सहेली के सुझाव पर उन्होंने स्पोर्ट्स कार के लिए पोज करना शुरू किया. इसी के साथ उन्होंने लाउन्जरी मॉडल के रूप में भी काम किया.
2016 में उन्होंने ओनलीफैंस जॉइन किया जहां अपने एक से बढ़कर एक कंटेंट से उन्होंने बड़ी फैन फॉलोविंग हासिल की. इसके चलते उनकी आमदनी में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली. इंटरनेट पर उनकी XXX और हॉट फोटोज काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.