Viral Video: हिरण की तेज रफ्तार चाल से दूम दबाकर भागे शेर, देखें हैरान कर देनेवाला वीडियो

अब तक आपने हिरण को शेर का शिकार होते हुए देखा होगा. लेकिन कभी किसी हिरन से डरकर शेरो को दूम दबाकर भागते हुए शायद ही सुना होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ शेर जंगल में सड़क किनारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Viral Video: हिरण की तेज रफ्तार चाल से दूम दबाकर भागे शेर, देखें हैरान कर देनेवाला वीडियो
pic credit: Twitter

अब तक आपने हिरण को शेर का शिकार होते हुए देखा होगा. लेकिन कभी किसी हिरन से डरकर शेरो को दूम दबाकर भागते हुए शायद ही सुना होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ शेर जंगल में सड़क किनारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान सड़क की दूसरी ओर से एक हिरण तेज रफ्तार से आता हुआ दिखाई देता है. हिरण की रफ़्तार से सभी शेर दूम दबाकर भाग जाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे जंगली जानवर के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर वीडियो जंगल के राजा से जुड़ा हो तो दिलचस्पी बढ़ जाती है. इस वीडियो को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.शेर की शक्ति को कोई चुनौती नहीं दे सकता है, लेकिन कई बार कुछ अलग देखने का मिलता है. इस वीडियो में एक हिरण ने अपनी काबिलियत के दम पर शेरों को चकमा दे दिया. यह भी पढ़ें: जीप की तरफ तेजी से बढ़ रहा था हाथी, घबराने के बजाय पर्यटकों में से एक ने कहा- कुछ नहीं होगा, तुम वीडियो बनाओ (Watch Viral Video)

वहीं इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क पर चार शेर अपनी मस्ती के साथ धीरे-धीरे सड़क पर से गुजर रहे होते हैं, लेकिन तभी दूसरी तरफ से एक हिरण आता है. हिरण की रफ्तार इतनी तेज होती है कि वो शेरों के उपर से छलांग लगाकर निकल जाता है. हिरण की स्पीड के आगे शेर को कुछ समझ नहीं आता और जंगल की ओर भागने लगते हैं, लेकिन हिरण ऊंची छलांग लगाते हुए उनके ऊपर से निकल जाता है.

 


संबंधित खबरें

MNS Workers Assault Pune Man: राज ठाकरे के बारे में ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने पर भड़के मनसे कार्यकर्ता, केदार सोमन की बेरहमी से की पीटाई

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता अतीक पठान ने महिला और उसके बेटे को चप्पल और डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Viral Video: चलती कैब में बीयर पीकर यात्रियों ने सड़क पर फेंकी बोतलें, ड्राइवर ने किया सबकुछ रिकॉर्ड

Archita Pukham Video Viral: बेबीडॉल अर्चिता फुकन कौन हैं? सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर द्वारा पोस्ट किए गए ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील्स के बारे में जानें सब कुछ

\