Viral Video: कैब ड्राइवर ने सड़क पार करने में की बत्तख के बच्चों की मदद, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल
इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर अपनी कार रोककर सड़क पार करने में बत्तख के बच्चों की मदद करता है. शख्स बत्तख के बच्चों को अपनी हथेली पर उठाकर उन्हें सड़क पार कराता है, इस वीडियो को देखकर लोग इस शख्स की सराहना कर रहे हैं.
Viral Video: इस दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो खुद को जोखिम में डालकर बेजुबान जानवरों (Animals) और पक्षियों (Birds) की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इस तरह के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाएंगे. इसी कड़ी में इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) अपनी कार रोककर सड़क पार करने में बत्तख (Duck) के बच्चों की मदद करता है. शख्स बत्तख के बच्चों (Duckling) को अपनी हथेली पर उठाकर उन्हें सड़क पार कराता है, इस वीडियो को देखकर लोग इस शख्स की सराहना कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मानवता... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 425,569 लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- इस आदमी को 10 स्टार रेटिंग दें. एक अन्य यूजर ने लिखा है- अच्छा करते समय अच्छा दिख रहा है. यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह हंसने वाली इस चिड़िया ने खींचा लोगों का ध्यान, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे बत्तख के बच्चे नजर आ रहे हैं जो सड़क पार करने की कोशिश करते हैं. बच्चे अपनी मां के साथ मौजूद हैं, लेकिन ऊंची जगह होने की वजह से उन्हें सड़क पार करने में कठिनाई होती है. तभी अपनी कार रोककर एक कैब ड्राइवर नीचे उतरता है और बत्तख के बच्चों की मदद के लिए आगे आता है. कैब ड्राइवर अपने हाथों से उठाकर बत्तख के बच्चों को सड़क पार करने में मदद करता है.