Budget 2022 Viral Memes: निर्मला सीतारमण द्वारा बजट की घोषणा करते ही ट्विटर पर आयी मीम्स और जोक्स की बाढ़, देखें लोट पोट कर देने वाले रिएक्शन्स
बजट 2022 वायरल मीम्स और जोक्स (Photo Credits: ITwitter)

Budget 2022 Viral Memes: फाइनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के तहत मंत्री का यह चौथा बजट है. जैसे-जैसे लोग इस कार्यक्रम के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कई लोग अपनी प्रत्याशाओं और विचारों को मजेदार जोक्स और मीम्स के जरिये ट्विटर पर साझा कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Mumbai Winter Viral Memes: मुंबई के तापमान में गिरावट के बाद इंटरनेट पर आयी जोक्स और मीम्स की बाढ़, देखें लोट-पोट कर देने वाले रिएक्शन्स

हर बार की तरह इस बार भी लोगों का कहना है कि सरकार मिडिल क्लास की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है. बता दें कि ट्विटर पर #Budget2022 हैशटैग से मीम्स की बाढ़-सी आ गई है. एक ओर जहां लोगों को इस बजट से कई उम्मीदें हैं, तो वेतनभोगी वर्ग 80C की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद लिए वित्त मंत्री की ओर देख रहा है. आइए नजर डालते हैं कुछ मीम्स और जोक्स पर.

सरकार मिडल क्लास टैक्स पेयर्स से:

सैलरी क्लास के लोग:

इंवेस्टर्स:

स्टॉक मार्केट:

बजट 2022:

Discussion between Government and Salaried Employees..

बजट के बाद मिडल क्लास:

मिडल क्लास:

मिडल क्लास लोग फायदे ढूंढने की कोशिश में:

रिटेल इंवेस्टर्स:

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव के बीच आम बजट पेश होने वाला है. वहीं, कोरोना संकट के बीच देश का हर तबका बजट पर निगाहें लगाए हुए है कि उसके लिए इस बार क्या खास होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार चौथी बार बजट पेश करेंगी. वो अपने लंबे भाषण के लिए जाने जाती हैं, साल 2019 में उन्होंने 2.15 घंटे का भाषण दिया था और 2020-2021 में 162 मिनट तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. चुनावी माहौल के बीच इस बार भी फाईनांस मिनिस्टर का बजट भाषण लंबा होने की उम्मीद है.