‘शेर हूं भाई, थोड़ी तो इज्जत कर लो...’ जंगल के राजा के सामने से बेखौफ होकर निकला बाइक सवार, देखता रह गया जानवर (Watch Video)
शेर के सामने से गुजरा शख्स (Photo Credits: Instagram)

Lion Viral Video: पूरे जंगल में शेर की हुकूमत चलती है, उसकी एक तेज दहाड़ से जंगली जानवर भी कांपने लगते हैं, इसलिए शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर एक बेरहम और खूंखार शिकारी जानवर भी है, इसलिए उसके सामने जाने की किसी की हिम्मत नहीं होती है. ऐसे में जंगली जानवर के साथ-साथ इंसान भी इनसे दूरी बनाकर रखने में अपनी भाई समझते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शेर (Lion) के सामने से बाइक सवार बेखौफ अंदाज में गुजरता है, जिसे शेर बस देखता ही रह जाता है. शेर के रिएक्शन को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो कह रहा है- ‘शेर हूं भाई, थोड़ी तो इज्जत कर लो…’

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kashyap_memer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘शेर की कोई इज्जत ही नहीं है.’ कुछ ही सेकंड के इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- लड़की के चक्कर में मौत से टक्कर ऐसे ही नहीं बोलते हैं.  दूसरे ने लिखा है- शेर भी सोच रहा होगा कि लगता है अपना आतंक खत्म हो गया है. वहीं एक यूजर का कहना है कि जब गर्लफ्रेंड साथ हो तो शेर क्या चीज है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चलते-चलते अचानक फिसला पैर तो पानी में जा गिरा शेर, जंगल के राजा का मजेदार रिएक्शन हुआ वायरल

शेर के सामने से बेखौफ होकर निकला बाइक सवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Kashyap (@kashyap_memer)

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों की सांसें थम गई हैं, जबकि कई लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. आप देख सकते हैं कि एक बाइकर सड़क किनारे बैठे बब्बर शेर के बगल से ऐसे निकलता है, जैसे कि वो जंगल का राजा नहीं, बल्कि गली का कोई कुत्ता हो. महिला को पीछे बैठाकर बाइक सवार शख्स शेर के सामने से बेखौफ होकर गुजरता है. इस दौरान शेर का रिएक्शन देखने लायक है. मानो बेचारा मन ही मन कह रहा हो- शेर हूं भाई, थोड़ी तो इज्जत कर लो.