JCB मशीन में बैठाकर दुल्हन को घर ले आया दूल्हा, देखते रह गए लोग
यह मामला कर्नाटक के पुत्तूर की है. जहां शादी के दिन दुल्हन ने को लेने के लिए दूल्हा घोड़ी पर सवार होने के बजाय जेसीबी लेकर आया
कर्नाटक. शादी एक ऐसा बंधन है जो पति-पत्नी को सात जन्मों तक एक दूसरे से जोड़ता है. यही कारण है कि हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. कोई हाथी की सवारी कर दुल्हन को लेने आता है तो कोई हेलीकॉप्टर में सवार होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा एक ऐसी चीज लेकर आया जिसे देख सभी के होश उड़ गए.
यह मामला कर्नाटक के पुत्तूर का है. जहां शादी के दिन दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा घोड़ी पर सवार होने के बजाय जेसीबी लेकर आया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चेतन जिनकी शादी थी वो जेसीबी मशीन चलाने का काम करते हैं. उनकी शादी ममता के साथ तय हुई. शादी को खास बनाने के लिए चेतन अपने गांव संतयार से बारात लेकर ममता के यहां पहुंचे.
चेतन जैसे ही ममता के गांव अपनी बारात लेकर पहुंचा सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल चेतन ने जेसीबी मशीन को सजाकर उसमें सवार होकर आया और फिर अपनी दुल्हन को उसमें बिठाकर चल दिए. वैसे देखने में तो यह थोड़ा अजीब लग रहा था लेकिन दोनों के चेहरे की मुस्कराहट यह बता रही थी कि उन्हें यह अंदाज बेहद पसंद आया.