Natalia Garibotto: पोप फ्रांसिस ने किया ब्राजीलियन मॉडल नतालिया गैरीबोटो की हॉट फोटो को लाइक? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर नतालिया गैरीबोटो द्वारा किये गए दावे का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. इस फोटो में नतालिया गैरीबोटो एक स्कूल गर्ल की यूनिफ़ॉर्म में दिखाई दे रही हैं.
ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस बेहद ही सम्मानित व्यक्तियों में आते हैं. ऐसे में उनसे जुड़ी छोटी छोटी से जानकरी चर्चा में आ जाती हैं. लेकिन अब उन्हें लेकर ऐसा दावा सामने आ रहा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है. दरअसल पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को लेकर नतालिया गैरीबोटो (Natalia Garibotto) नाम की ब्राजीलियाई मॉडल ने दावा किया है कि पोप उनकी एक हॉट फोटो को लाइक किया है. इस खबर के सामने आने के बाद इंटरनेट पर सनसनी मच गई है.
सोशल मीडिया पर नतालिया गैरीबोटो द्वारा किये गए दावे का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. इस फोटो में नतालिया गैरीबोटो एक स्कूल गर्ल की यूनिफ़ॉर्म में दिखाई दे रही हैं. स्क्रीन शॉट में पोप के अकाउंट द्वारा लाइक भी नजर आ रहा है.
जिसके बाद ब्राजीलियन मॉडल ने मजाकिया लहजे में ट्वीट कर कहा, ‘अब मैं वेटिकन जा रही हूं.’
जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कम से कम मैं स्वर्ग तो जा रही हूं. अगर पोप फ्रांसिस आपको वहां देखना चाहते हैं तो आपको जाना चाहिए.’
इस खबर के सामने आने के बाद पोप के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस लाइक को हटा लिया गया है. लेकिन इस खबर के चलते सोशल मीडिया पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहें हैं. कोई पोप को सपोर्ट कर रहा है तो कोई ट्रोल.