घर के सामने फन फैलाकर खड़ा हुआ ब्लैक किंग कोबरा, डंडा लेकर सांप को भगाने की कोशिश करने लगी महिला (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक ब्लैक किंग कोबरा सांप फन फैलाकर एक घर के बाहर मंडराने लगा. सांप को देखकर महिला डंडा लेकर आती है और उससे मारकर सांप को भगाने की कोशिश करती है.
Black King Cobra Viral Video: दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को बेहद घातक और जानलेवा माना जाता है. यही वजह है कि इस प्रजाति के सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. कई बार ये खतरनाक सांप बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक ब्लैक किंग कोबरा सांप फन फैलाकर एक घर के बाहर मंडराने लगा. सांप को देखकर महिला डंडा लेकर आती है और उससे मारकर सांप को भगाने की कोशिश करती है, फिर बगल वाले घर से एक और महिला आती है और वो भी डंडे से सांप को भगाने लगती है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कोबरा और आंटी के बीच हुआ क्लेश. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 106.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जिसे आंटी कुत्ता समझ रही हैं वह जहरीला सांप है, वह हट-हट करके नहीं भागेगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसे मामलों में रिस्क नहीं लेना चाहिए और बिना टाइम वेस्ट किए वन विभाग वालों को बुलाना चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: तकिए के अंदर घुसकर आराम फरमा रहा था केप कोबरा, अचानक फन फैलाकर निकला बाहर और फिर...
डंडे से सांप को भगाने की कोशिश करती महिला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का लंबा सांप घर के पास फन फैलाकर मंडरा रहा है तो वहीं घर के बाहर खड़ी महिला डंडा लेकर उसे मारकर भगाने की कोशिश कर रही है, जबकि कुछ लड़कियों के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है, जो कहती हैं कि आंटी आप अंदर जाओ, लेकिन आंटी किसी की नहीं सुनती हैं. तभी दूसरे घर से एक आंटी निकलती है और वो भी डंडे से सांप को भगाने लगती है.