तेज बारिश में भीग रहे थे पक्षी के बच्चे, तो कुछ इस तरह से ढाल बनकर मां ने की उनकी रक्षा (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक मां पक्षी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेजी से हो रही बारिश में भीग रहे बच्चों को बचाने के लिए मां पक्षी उनकी ढाल बन गई और खुद भीगकर वो अपने बच्चों की रक्षा करती नजर आई. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामने ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे मूल रूप से फोटोग्राफर एल्पर टुयडेस ने शेयर किया था.
Viral Video: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश (Rain) से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरसात से न सिर्फ इंसानों की परेशानी बढ़ा दी है, बल्कि इससे जानवर और पक्षी भी खासा परेशान नजर आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मां पक्षी (Mother Bird) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तेजी से हो रही बारिश में भीग रहे बच्चों को बचाने के लिए मां पक्षी उनकी ढाल बन गई और खुद भीगकर वो अपने बच्चों की रक्षा करती नजर आई. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे मूल रूप से फोटोग्राफर एल्पर टुयडेस (Alper Tuydes) ने शेयर किया था.
12 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए सुधा रामेन ने कैप्शन लिखा है- क्योंकि वह एक मां है. इस वीडियो में एक सारस पक्षी और उसके बच्चों को घोंसले पर बैठा हुआ देखा जा सकता है. जब बारिश शुरु होती है तो मां पक्षी बच्चों की रक्षा के लिए अपने पंख फैलाती है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2.8K व्यूज मिल सकती है. इसे 64 लोगों ने रीट्वीट और 393 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: मां तुझे सलाम! बारिश में खुद भीगकर अपने जिगर के टुकड़े को ऐसे बचाती दिखी मां बंदरिया (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सारस पक्षी अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. तेज बारिश में उसके बच्चे भीग रहे हैं, लिहाजा वो अपने बच्चों को बचाने के लिए उनकी ढाल बनती है. मां पक्षी अपने पंख फैलाकर अपने बच्चों को बारिश से बचाने की कोशिश करती है.