बिहार: TikTok वीडियो बनाने के लिए बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, डूबने से हुई मौत

बिहार के दरभंगा जिले में टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. इस स्टंट के दौरान संतुलन बिगड़ने से युवक पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. तीन दोस्त वीडियो बनाने के लिए बाढ़ के पानी में स्टंट कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में डूबा युवक (Photo Credits: ANI)

दरभंगा: TikTok का बुखार इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन मजे के लिए TikTok पर वीडियो बनाने का शौक बिहार के एक युवक (Bihar Youth) के लिए जानलेवा साबित हुआ. बिहार के लोग लाखों लोग बाढ़ (Bihar Floods) से परेशान हैं तो वहीं कुछ युवा टिकटॉक पर वीडियो (TikTok Video)  बनाने के लिए बाढ़ के पानी (Flooded Water) में खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) करने से बाज नहीं आ रहे. हालांकि बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के पास टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए तीन दोस्त मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अफजल और मोहम्मद सितारे बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट करने लगे, लेकिन अफसोस स्टंट करने के दौरान अफजल नाम के एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई.

उधर, बाढ़ के हालात को देखते हुए दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ के पानी से दूर रहें और बाढ़ के पानी के साथ न तो इस तरह के स्टंट करें और न ही सेल्फी लें. उन्होंने कहा कि बच्चों को भी उनके अभिभावक बाढ़ के पानी तक जाने  न दें और न ही उस पानी में उन्हें नहाने दें.

दरभंगा के डीएम ने की लोगों से अपील-

स्टंट करने के दौरान मोहम्मद अफजल नाम के युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई और करीब तीन दिन बाद एनडीआरएफ के साथ गोताखोर की टीम ने उसकी लाश को ढूंढ निकाला. इस घटना के बाद इन लड़कों के बाढ़ के पानी में स्टंट करने के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें तेज धार से बहने वाले बाढ़ के पानी में ये युवक खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: TikTok वीडियो के लिए स्टंट करते वक्त टूटी रीढ़ की हड्डी, युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने के दौरान मोहम्मद कासिम ने जैसे ही पानी में छलांग लगाया, उसका संतुलन बिगड़ गया और उसे बचाने के लिए मोहम्मद अफजल भी पानी में कूद गया. हालांकि पानी के तेज बहाव में कासिम खुद को जैसे-तैसे किनारे लाने में कामयाब रहा, लेकिन अफजल बाढ़ में डूब गया , जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि इस घटना को फिल्माने वाला तीसरा दोस्त भी मोबाइल बंद करके अफजल की तलाश में पानी में छलांग लगा देता है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ और लोग भी पानी में डूबे हुए शख्स को तलाशने के लिए पानी में कूद जाते हैं.

Share Now

\