कभी दौड़ता तो कभी नहाता दिखा बेबी हिप्पो, नन्हे जानवर की नटखट अटखेलियों ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)
बेबी हिप्पो की नटखट अटखेलियां (Photo Credits: X)

Baby Hippo Viral Video: अपने गुलाबी गालों और अनूठे आकर्षण के साथ, दो महीने का बेबी हिप्पो मू डेंग इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. बैंकॉक के एक चिड़ियाघर में हाल ही में शामिल हुए मू डेंग नाम का यह बेबी हिप्पो (Baby Hippo) सोशल मीडिया (Social Media) सेंसेशन बन गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी तादात में लोग चिड़ियाघर का रुख कर रहे हैं. दरअसल, जब उसकी देखभाल करने वालों ने इस नन्हे जानवर की दैनिक गतिविधियों की झलकियों को शेयर करना शुरु किया तो इसे सोशल मीडिया पर देख लोग खासा प्रभावित हुए और उसे करीब से देखने के लिए चिड़ियाघर में पहुंचने लगे. यह बेबी हिप्पी कभी दौड़ लगाकर, कभी स्नान करके तो कभी सोते हुए अपनी नटखट अटखेलियों से लोगों का दिल जीत रहा है.

चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया कि मू डेंग (Moo Deng) की सहज सुंदरता और चंचल व्यवहार ने पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की है. उन्होंने बताया कि पिग्मी हिप्पो के आने के बाद से आगंतुकों की उपस्थिति में कम से कम 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- मू डेंग, बेबी हिप्पो सबसे प्यारी चीज है जो मैंने कभी देखी है. यह भी पढ़ें: Baby Pygmy Hippos Viral Video: प्यारी हिप्पो बेबी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, दिल जीत लेगी Moo Deng की मासूमियत

बेबी हिप्पों की नटखट अटखेलियों ने जीता दिल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबी हिप्पो किस तरह से अपनी नटखट अटखेलियों और क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत रहा है. बताया जा रहा है कि इसी साल जुलाई में इस बेबी हिप्पो का जन्म हुआ है. पिग्मी हिप्पो पश्चिमी अफ्रीका के मूल निवासी हैं और ये बड़े दरियाई घोड़ों के बहुत छोटे रिश्तेदार हैं. जंगल में सिर्फ 2 हजार पिग्मी हिप्पो बचे हैं, इसलिए उन्हें लुप्तप्राय माना जाता है.