Baby Boy Born on Board IndiGo Flight: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. क्रू मेम्बर्स के साथ बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.

फ्लाइट में उड़ान के दौरान बच्चे का जन्म (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) से बेंगलुरु (Bangalore) जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे (Baby Boy) को जन्म दिया. इंडिगो  (IndiGo) की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा, "हम इसकी पुष्टि करते हैं कि दिल्ली से बेंगलुरु की उड़ान संख्या 6ई 122 में एक प्रीमेच्योर बच्चे का जन्म हुआ." यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े सात बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरी. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग होते ही महिला और बच्चे का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.

क्रू मेम्बर्स के साथ बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. यूजर्स इंडिगो क्रू मेंबर्स की तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, डिलीवरी की प्रक्रिया के दौरान फ्लाइट का संचालन सामान्य था.

देखें ये खूबसूरत तस्वीरें-

इंडिगो क्रू मेंबर्स की तारीफ कर रहे हैं लोग-

इंडिगो की फ्लाइट में बच्चे का जन्म (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया पर न्यू बोर्न बेबी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मां और बेटे का शानदार स्वागत किया गया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Share Now

\