Australia Bushfire: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बाद डोनेशन जुटाने के लिए मॉडल Kaylen Ward ने शेयर की Nude Photo
इन्स्टाग्राम मॉडल केलेन वार्ड (Photo Credits: @lilearthangelk/ Twitter)

Instagram Model Kaylen Ward Posts Nude Selfies: ऑस्ट्रेलिया के लोग देश भर में भड़की आग की लपटों से निपटने के लिए जद्दों जहद कर रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स में आधा अरब जंगली जानवरों की मौत की खबरें ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. आग को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्तिथि और भी ज्यादा बिगड़ सकती है. आग की लपटों की वजह से पूरा आसमान खून की तरह लाल दिखाई दे रहा है. अग्निशमन दल लगातार जानवरों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. पूरी दुनिया में लोग आग में फंसे जानवरों के लिए प्रार्थना कर या किसी न किसी तरीके से उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं पीड़ितों की मदद करने के लिए मॉडल केलेन वार्ड भी आगे आईं, उन्होंने अपने पर्सनल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूड तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने फैन्स से रिक्वेस्ट किया है कि उनकी न्यूड तस्वीर के बदले वो ऑस्ट्रेलिया आग पीड़ितों को मदद करें.

टेक्सास की मॉडल ने बताया कि उन्होंने अपनी न्यूड सेल्फी (Nude Selfie) से आग पीड़ितों के लिए $ 100,000 से अधिक पैसों की कमाई की. हालांकि, इंस्टाग्राम ने कथित तौर पर उनके दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के कारण केलेन वार्ड के अकाउंट को डीएक्टीवेट कर दिया. 20 वर्षीय मॉडल और एक ऑनलाइन सेक्स वर्कर ऑस्ट्रेलिया बुशफायर कवरेज में अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में बनी हुई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वार्ड पहले ही अपनी न्यूड तस्वीरें बेचती थीं, तो डोनेशन के लिए क्यों नहीं? खुद को ट्विटर पर 'द नेकेड फिलैंथ्रोपिस्ट ’कहने वाली केलेन वार्ड ने सबको ट्वीट कर सोशल मीडिया प्रूफ मांगा है कि जो भी कम से कम $10 ऑस्ट्रेलिया आग पीड़ितों के लिए चैरिटी करेगा, उन्हें उनकी न्यूड तस्वीर मिलेगी.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग में झुलसे दमकलकर्मी, कई घर जलकर हुए खाक, राहत एंव बचाव कार्य जारी

तस्वीर पोस्ट करने के बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद से इन्स्टाग्राम पर लोग डोनेशन की रिसिप्ट भेजकर बमबार्डिंग करने लगे. इस ट्वीट को अब तक 1 लाख 42 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इसे 63 हजार से भी ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. डेली मेल की खबर के अनुसार वार्ड ने $ 100,000 से अधिक डोनेशन राशि इकठ्ठा कर लिए हैं.