जोधपुर केंद्रीय जेल में बंद आसाराम बापू मंगलवार को इलाज के लिए महाराष्ट्र गए. हाल ही में, जोधपुर हाई कोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए परोल दिया था. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आसाराम बापू इंडिगो की फ्लाइट में पुलिसकर्मियों पर गुस्से का इज़हार करते हुए नजर आ रहे हैं.
आसाराम बापू, जो यौन शोषण के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, को इलाज के लिए आज (मंगलवार) महाराष्ट्र भेजा गया. जानकारी के अनुसार, आसाराम ने एक सामान्य इंडिगो फ्लाइट से यात्रा की. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट एयरपोर्ट स्टेशन ऑफिसर हनुमान सिंह ने बताया कि आसाराम को केंद्रीय जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट लाया गया. जेल से बाहर निकलते ही एंबुलेंस में बैठकर आसाराम ने पुलिसकर्मियों पर गुस्सा जाहिर किया.
फ्लाइट में आसाराम किस पर हुए गुस्सा?
यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को फ्लाइट से आज मुंबई ले जाया गया.#Asaram । #Mumbai pic.twitter.com/B3m3H7ehpk
— NDTV India (@ndtvindia) August 27, 2024
आसाराम का इलाज महाराष्ट्र के माधव बाग अस्पताल में होगा. उनके साथ एक सशस्त्र सैनिकों की टीम भी भेजी गई है. आसाराम ने जोधपुर केंद्रीय जेल में कल सभी कागजी कार्यवाही पूरी की थी. उन्हें 50,000 रुपये का बॉंड और 25,000 रुपये के दो अलग-अलग बॉंड भरने पड़े थे.
जोधपुर एआईएमएस की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर न्यायमूर्ति पुष्पेंद्र भाटी और मुनारी लक्ष्मण की डिवीजन बेंच ने सात दिनों के लिए परोल मंजूर की. हाई कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया कि परोल का समय खापोली पहुंचने के समय से गिना जाएगा. आने-जाने का समय परोल में शामिल नहीं होगा.
आसाराम को पहली बार 13 अगस्त को इलाज के लिए अंतरिम परोल मिला था. इस परोल आदेश में आसाराम पर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. आसाराम केवल अपने सहायक और डॉक्टर से मिल सकते हैं. उनका इलाज एक निजी कमरे में किया जाएगा और कमरे के चारों ओर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 अगस्त को दिल्ली में एक शून्य संख्या की एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट को ट्रांसफर की गई थी. जोधपुर पुलिस की टीम ने 31 अगस्त 2013 को आसाराम के आश्रम पर छापा मारा था. आसाराम को छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में गिरफ्तार किया गया और जोधपुर लाया गया. आसाराम 1 सितंबर 2013 से जोधपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं और उनकी सजा 25 अप्रैल 2018 को सुनाई गई थी.













QuickLY