जिम कॉर्बेट में गुस्साए हाथी ने टूरिस्ट वाहन पर किया हमला, डर के मारे पर्यटकों का हुआ ऐसा हाल (Watch Viral Video)
अगर कोई हाथियों के इलाके में अतिक्रमण करने की कोशिश करता है तो हाथी उन्हें अपना रौद्र रूप दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल हाथी टूरिस्ट वाहन पर अटैक करता दिख रहा है. हाथी की इस आक्रामकता को देख पर्यटकों की हालत खस्ता हो जाती है.
Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) की समझदारी के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं और उनके आतंक की खबरें भी आए दिन सुनने को मिल ही जाती है. जी हां, हाथी (Elephant) जितने समझदार होते हैं, उन्हें उतना ही गुस्सैल प्राणी भी माना जाता है, लेकिन यह भी हकीकत है कि अगर कोई उन्हें कोई बेवजह गुस्सा दिलाए तो ही वो अपना आक्रामक रूप दिखाते हैं. खासकर, अगर कोई उनके इलाके में अतिक्रमण करने की कोशिश करता है तो हाथी उन्हें अपना रौद्र रूप दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल हाथी टूरिस्ट वाहन (Tourist Vehicle) पर अटैक करता दिख रहा है. हाथी की इस आक्रामकता को देख पर्यटकों की हालत खस्ता हो जाती है.
इस वीडियो को अविनाश कुमार सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी ने पर्यटकों पर हमला किया. सफारी जाते समय हाथी ने गाड़ी पर हमला किया, हाथी के हमले से सभी पर्यटक चीखने-चिल्लाने लगे, रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढीकाला का मामला.
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल सफारी के दौरान अपने इलाके में पर्यटकों को देख हाथी को गुस्सा आ जाता है. हाथी को देखने के बाद ड्राइवर गाड़ी को पीछे लेने लगता है, लेकिन हाथी गुस्से में गाड़ी पर हमला करने के लिए उसकी तरफ भागता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि इस स्थिति में चालक अपना आपा नहीं खोता है और वाहन को रिवर्स गियर में डाल देता है. कुछ मीटर तक दौड़ने के बाद अचानक हाथी गाड़ी का पीछा करना छोड़ देता है, लेकिन हाथी की इस आक्रामकता को देख पर्यटकों की हालत खराब हो जाती है.