बारिश के पानी से बॉस को बचाने के लिए कर्मचारी ने सड़क पर लगाई तख्ती, उस पर कदम रखते ही मालिक गिरा धड़ाम (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी को चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक कर्मचारी अपने बॉस को बारिश के पानी से बचाने के लिए सड़क पर तख्ती डालता है, लेकिन यह उसके बॉस की खराब किस्मत ही थी कि उस पर पैर रखते ही वो धड़ाम से बारिश के पानी में गिर जाता है.

धड़ाम से गिरा बॉस (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में इंटरनेट पर कई मजेदार वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसे देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. कई बार कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं, जिन्हें देख हंसी से लोटपोट होना स्वाभाविक है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल (Funny Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी को चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक कर्मचारी (Employee) अपने बॉस (Boss) को बारिश के पानी से बचाने के लिए सड़क पर तख्ती डालता है, लेकिन यह उसके बॉस की खराब किस्मत ही थी कि उस पर पैर रखते ही वो धड़ाम से बारिश के पानी में गिर जाता है.

इस वीडियो को इंस्टेंट रिग्रेट नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन दिया है-बॉस अपने जूते गीले नहीं करना चाहता था. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 816.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 11.5K लोगों ने रीट्वीट और 27K लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में मेट्रो ट्रेन की पटरी पर गलती से गिरा व्हीलचेयर पर बैठा शख्स, Viral Video में देखें कैसे बाल-बाल बची उसकी जान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में एक बॉस नजर आ रहा है जो सड़क पर इकट्ठा हुए बारिश के पानी से अपने जूतों को बचाने की खातिर अपने एक कर्मचारी से वहां तख्ती लगाने के लिए कहता है. बॉस के आदेश पर रोड़ पर तेजी से बहते हुए पानी पर उसका कर्मचारी एक तख्ती रखता है, लेकिन कहते हैं ना कि जिस चीज से जितना दूर भागो वो आपका पीछा नहीं छोड़ती है, लिहाजा जैसे ही बॉस उस तख्ती पर अपने कदम रखता है, उसके पैर फिसल जाते है और धड़ाम से नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हंसी के ठहाके लगाने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

Share Now

\