कथित तौर पर जंगल में घूमता नजर आया महामानव, कैमरे में कैद हुआ डरावना मंजर, देखें Viral Video
विशेषज्ञों की मानें तो महामानव या बिगफुट जैसे किसी प्राणी का धरती पर कोई अस्तित्व नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर जंगल में बिगफुट को देखे जाने का दावा किया गया है.
Bigfoot Viral Video: खूंखार दैत्य की तरह दिखने वाले रहस्यमय और डरावने बिगफुट यानी महामानव (Bigfoot) को लेकर अक्सर दुनिया में चर्चा होती रहती है. कई बार लोगों ने महामानव को देखने का दावा भी किया है. ऐसे दावे कारने वाले लोगों की मानें तो उन्होंने जंगलों और पहाड़ों में महामानव को घूमते हुए न सिर्फ देखा है, बल्कि अपने कैमरे में भी कैद किया है. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो महामानव या बिगफुट जैसे किसी प्राणी का धरती पर कोई अस्तित्व नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर जंगल में बिगफुट को देखे जाने का दावा किया गया है. यह भी पढ़ें: रास्ते पर चलते हुए दहाड़ने की कोशिश करने लगा नन्हा शेर, जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा मनमोहक नजारा (Watch Viral Video)
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो को टिकटॉक यूजर @E_ManAlfaro ने रिकॉर्ड करने का दावा किया है, जिसमें बताया गया है कि यूजर के लिए यह उसकी लाइफ का सबसे डरावना पल था. बताया जा रहा है कि जंगल में घूमने के दौरान कथित तौर पर शख्स की नजर बिगफुट पर पड़ी और उसने कांपते हुए उस खौफनाक पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन तभी बिगफुट ने उसे देख लिया और उससे बचने के लिए शख्स को वहां से भागना पड़ा. यह भी पढ़ें: Viral Video: लकड़बग्घे ने किया हमला तो गधे ने निकाल दी सारी हेकड़ी, पल भर में ऐसे सिखाया सबक
जंगल में घूमता नजर आया महामानव
रिपोर्ट की मानें तो टिकटॉकर ने दावा किया है कि उसने कथित तौर पर बिगफुट को ओक्लाहोमा के लॉटन में पैरलल फॉरेस्ट में फिल्माया था. महामानव यानी बिगफुट का यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ सेकेंड के इस वीडियो में जंगल के अंदर बड़े-बड़े बालों वाला कथित बिगफुट कुछ खाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही शख्स उसे कैमरे में कैद करता है, उसकी नजर उस पर पड़ जाती है. ऐसी स्थिति में जान बचाने के लिए शख्स को उल्टे पांव दौड़ लगानी पड़ जाती है.