Sex During Zoom Session: जूम सेशन के दौरान कथित तौर पर सेक्स में मशगूल हुई अलबामा की शिक्षिका, वीडियो हुआ वायरल

जूम सेशन के दौरान सेक्स में मशगूल अलबामा की शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में, अज्ञात शिक्षिका, जूम पर जिसका नाम बीसीएस कर्मचारी है. यह शिक्षिका बिस्तर पर लेटी हुई है और उसके पीछे की ओर एक शर्टलेस व्यक्ति उसे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.

जूम सेशन के दौरान सेक्स (Photo Credits: Twitter)

Sex During Zoom Session: अलाबामा (Alabama) की एक शिक्षिका को कई ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं (Online Users) के सवालों का सामना तब करना पड़ा, जब उसका एक अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया. क्लिप में, अज्ञात शिक्षिका, जूम पर जिसका नाम बीसीएस कर्मचारी है. यह शिक्षिका बिस्तर पर लेटी हुई है और उसके पीछे की ओर एक शर्टलेस व्यक्ति उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. वीडियो के लुक को देखकर कई ऑनलाइन यूजर्स का कहना है कि दोनों सेक्स (Sex) कर रहे थे, जबकि उस वक्त बर्मिंघम सिटी स्कूल के कर्मचारी काम से संबंधित जूम कॉल (Zoom Call) पर थे. जूम सेशन के दौरान सेक्स में मशगूल अलबामा की शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जनवरी के अंत में आयोजित कोविड कन्वर्शेशन जूम मीटिंग के दौरान यह शिक्षिका कथित तौर पर सेक्स कर रही थी या फिर छात्रों के वर्चुअल लर्निंग सेशन के दौरान यह घटना घटी थी. जूम सेशन के दौरान कथित तौर पर यौन संबंध बना रही शिक्षिका के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि जूम कॉल के दौरान महिला सेक्स कर रही थी. यह भी पढ़ें: Sex During Zoom Meeting: जूम मीटिंग के दौरान कैमरे में सेक्स करते हुए कैद हुआ टीचर, लोग हुए हैरान

देखें वीडियो-

वहीं कई लोगों ने यह कहकर महिला का बचाव किया है कि वीडियो को संदर्भ से बाहर किया जा सकता था और यह शायद प्रेमियों के अंतरंग होने का वीडियो नहीं था. समर्थन करने वाले लोगों का कहना है- उसने देखा कि वह सो रही थी, सोती रही और उसके जगाने के लिए शख्स ने उसे हिलाया और फिर वह जाग गई या नहीं उसे जांचने के लिए शख्स फिर से उसके पीछे से आया.

उधर महिला के सहयोगी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि यह मेरी सहकर्मी है. मैं उसी स्कूल में शिक्षक हूं. यह वर्चुअल स्कूल नहीं था, परिषद की बैठक थी. वह एक अच्छी महिला और एक अच्छी शिक्षिका है. लोगों के लिए इसे भ्रामक कैप्शन के साथ पोस्ट करना वाकई दिल दहला देने वाला है.

Share Now

\