Tik Tok पर दादी और पोते ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
जिस तरह से Tik Tok ऐप को बंद करने की मनाग बढ़ती जा रही है, उससे कहीं ज्यादा इसकी लोकप्रियता भी बढती जा रही है. कुछ दिनों पहले कोर्ट के आदेश में गूगल प्ले से इस ऐप को हटा दिया गया था. लेकिन फिर बाद में इसके बंद करने नुक्सान को न झेल पाने की वजह से इस पर से प्रतिबंध हटा दिया गया. सभी को TikTok का बुखार लग चुका है.
जिस तरह से Tik Tok ऐप को बंद करने की मनाग बढ़ती जा रही है, उससे कहीं ज्यादा इसकी लोकप्रियता भी बढती जा रही है. कुछ दिनों पहले कोर्ट के आदेश में गूगल प्ले से इस ऐप को हटा दिया गया था. लेकिन फिर बाद में इसके बंद करने नुक्सान को न झेल पाने की वजह से इस पर से प्रतिबंध हटा दिया गया. सभी को TikTok का बुखार लग चुका है, इस बुखार की चपेट में बच्चे, बड़े बूढ़े सभी आ चुके हैं. जिसे देखो उसे वो Tik Tok पर वीडियो बनाने में जुटा रहता है. बस हो ट्रेन हो, घर हो या किचन में खाना बनाती हुई महिलाएं सभी जगह Tik Tok पर वीडियो बनाने से चुकती नहीं हैं. Tik Tok पर आपने अक्सर वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे. लेकिन इस बाद एक जोड़े ने यहां तहलका मचा दिया है. जी हां एक दादी और पोते की जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दादी इतनी क्यूट लग रही हैं कि उन पर से नजर ही नहीं हटती. आइए आपको दिखाते हैं दादी पोते के कुछ Tik Tok वायरल वीडियोज
यह भी पढ़ें: Tik Tok बंद होने के बाद भी विष्णुप्रिया नायर रातों रात बनी सुपर स्टार, देखें वायरल वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दादी और पोते Tik Tok लोगों को लुभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग दादी को बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें क्यूट दादी और सुपर दादी कहकर पुकार रहे हैं.