Gymnastics Champion to XXX Pornstar: स्टार जिमनास्ट होते हुए भी आखिर क्यों Verona Van de Leur को बनना पड़ा एक पोर्न स्टार? पढ़ें कहानी
वेरोना वैन डे लेउर (Photo Credits: BBO Sports)

Verona Van de Leur: वेरोना वैन डे लेउर (Verona Van de Leur) भले ही आज पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) का जाना माना नाम हो, लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब उन्हें एक स्टार जिमनास्ट (Star Gymnast) के तौर पर जाना जाता था. साल 2002 में  यूरोपीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने और विश्व चैंपियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में रजत पदक जीतने के बाद उन्हें डच स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर (Dutch Sportswoman of the Year) नामित किया गया था, तब उनकी उम्र महज 17 साल थी, लेकिन साल 2008 में जिमनास्टिक से रिटायर होने के बाद वैन डी लेउर को कई व्यक्तिगत कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा, जिसमें ब्लैकमेल के लिए जेल की सजा शामिल थी, फिर उन्होंने एडल्ट वेबकैम शो (Adult Webcam Show) और एडल्ट फिल्मों (Adult Films) में काम करना शुरू कर दिया.

बताया जाता है कि पांच साल की उम्र में कार्टव्हीलिंग के एक सिंपल एक्ट से वेरोना वैन डे लेउर की कहानी शुरू होती है और बचपन के इस जुनून के कारण ही उनके भीतर एक ओलंपिक जिमनास्ट बनने की इच्छा पैदा हुई. इस जुनून के कारण ही वो एक डच नेशनल ट्रेजर बन गई, जो अपने खेल कौशल के लिए मशहूर है. हालांकि चोट के कारण उनके करियर पर अंकुश लग गया और वेरोना वैन डे लेउर का जीवन परेशानियों से घिर गया. उनका कहना है कि उन्हें दो साल तक बेघर रहना पड़ा और अपने पिता के साथ एक भयंकर कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ा. यह भी  पढ़ें: XXX Pornstar Dani Daniels Hot Photos: पोर्नस्टार डैनी डेनियल्स ने जन्मदिन पर पोस्ट की बेहद बोल्ड फोटो, सेक्सी पिक्चर से लगाई आग

साल 2011 में ब्लैकमेल का दोषी पाए जाने पर हालात और भी बदतर हो गए, जिसके बाद वो अपनी जिंदगी को खत्म करने के लिए ट्रेन के सामने आ गई थी, लेकिन फिर उन्होंने अपने जीवन की सभी परेशानियों से लड़ने का फैसला किया और एक पोर्न अभिनेत्री के तौर पर काम करना शुरू किया.

देखें तस्वीर-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Histria Books (@histriabooks) on

वेरोना वैन डे लेउर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Verona van de leur (@veronagymnast2) on

वेरोना वैन डे लेउर का हॉट अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sexy girls in shorts (@sexy.girls.in.shorts) on

एक और तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Verona van de Leur (@sexy_verona) on

स्टार जिमनास्ट से एक पोर्न अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली वेरोना वैन डे लेउर ने 34 साल की उम्र में अपनी आत्मकथा लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के सफर के बारे में बताया है. वेरोना वैन डे लेउर की मानें तो बतौर पोर्न अभिनेत्री काम करने में उन्हें कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वो सड़क पर रहने को मजबूर थी.