ST Bus Video: बस में सीट पकड़ने के लिए खिड़की से चढ़ रहा था शख्स, टूटी खिड़की, देखिये फिर कंडक्टर ने व्यक्ति को पकड़कर क्या किया
पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक बस स्टैंड में एक युवक बस में सीट पकड़ने को लेकर खिड़की से चढ़ रहा था, लेकिन बस की खिड़की टूट गई और वो युवक खिड़की समेत नीचे गिर गया. अब दूसरा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.
ST Bus Video: पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक बस स्टैंड में एक युवक बस में सीट पकड़ने को लेकर खिड़की से चढ़ रहा था, लेकिन बस की खिड़की टूट गई और वो युवक खिड़की समेत नीचे गिर गया. अब दूसरा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. सरकारी बसों में काफी भीड़ होती है, जिसके कारण लोग पहले ही खिड़की से चढ़ने की कोशिश करते है तो वही कई लोग खिड़की से चढ़कर सीट पर रुमाल या बैग रख देते है.
लेकिन कई बार यात्रियों के इस जोखिम के कारण वे हादसे के शिकार भी हो जाते है. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वो बस की खिड़की से खिड़की समेत नीचे गिर गया था और अब ऐसा ही दूसरा वीडियो एसटी बस स्टैंड से ही सामने आया है. ये भी पढ़े :Nagpur Bus Stand Video: बस स्टैंड का हाल गांव की सड़कों से भी बदतर, आपको यकीन नहीं होगा, ये मेट्रो सिटी नागपुर का वीडियो है
देखें वीडियो :
ये शख्स जब बस में खिड़की से चढ़ने की कोशिश करता है तो खिड़की टूट जाती है और बस का कंडक्टर पहुंचता है और उस व्यक्ति का हाथ पकड़कर फिर से उसको खिड़की लगाने के लिए कहता है,इसके बाद एक बुजुर्ग महिला उस व्यक्ति से फिर से खिड़की लगाने के लिए कहती है.
ये वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को baba_mandhare_32532 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' अब क्या बोलेंगे इसको, दुसरे ने लिखा ,'महामंडल ने दूसरी गाडियां लानी चाहिए, ये दूसरी घटना है, तीसरे ने लिखा है ,'गाडी भंगार हो चुकी है, दूसरी गाडियां लानी चाहिए. इस वीडियो को अब तक 94 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.