भौंकना छोड़कर मुर्गे की तरह बांग देने लगा कुत्ता, लोगों ने बताया इसे संगत का असर (Watch Viral Video)
क्या आपने जानवरों में संगत का असर देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भौंकना भूलकर मुर्गे की तरह बांग देता नजर आ रहा है. भौंकने के बजाय मुर्गे की तरह बांग देते इस कुत्ते के मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जैसी संगत वैसी रंगत... जी हां, अगर हम ज्यादा से ज्यादा वक्त किसी के साथ बिताते हैं तो उसकी किसी न किसी आदत से हम इस कदर प्रभावित हो जाते हैं कि हम उसे अपने व्यवहार में शामिल कर लेते हैं. संगत चाहे बुरी हो या फिर अच्छी, हर संगत का असर किसी न किसी पर पड़ता जरूर है. इंसानों में तो संगत का असर साफ तौर पर नजर आ जाता है, लेकिन क्या आपने जानवरों (Animals) में संगत का असर देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते (Dog) का एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो भौंकना भूलकर मुर्गे (Rooster) की तरह बांग देता नजर आ रहा है.
भौंकने के बजाय मुर्गे की तरह बांग देते इस कुत्ते के मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर चटकारे भी ले रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1,534,046 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब कुत्ते को आया गुस्सा, डंडा लेकर पहुंचा लड़की के पास और कर दी उसकी पिटाई, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वीडियो में एक कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी बैकग्राउंड में मुर्गे के बांग लगाने की आवाज सुनाई देती है. इस आवाज को सुनकर कुत्ता भी मुर्गे की तरह बांग लगाने लगता है. कुत्ता मुर्गे की नकल उतारते हुए उसी की तरह बांग लगाता है और वो ऐसा बार-बार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह होता है संगत का असर, जबकि दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- ये है मुर्गे का नया वर्जन.