Twitter पर भीख मांगना है 25 साल के एक शख्स का पेशा, इस ऑनलाइन भिखारी की कमाई और लाइफस्टाइल जानकर दंग रह जाएंगे आप
न्यूयॉर्क का एक 25 वर्षीय युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भीख मांगता है और अपने इस पेशे के जरिए वो हर महीने लाखों रुपए कमाता है. इन पैसों से वो अपने महंगे लाइफस्टाइल को मेंटेन करता है और सभी शौक पूरे करता है.
धार्मिक स्थलों के बाहर (Religious place), ट्रैफिक सिग्नल्स (Traffic Signals) और भीड़भाड़ वाले इलाकों (Public Places) में अक्सर आपने भिखारियों (Beggars) को भीख (Begging) मांगते हुए देखा होगा और उनमें से जवान भिखारियों को आपने कभी न कभी मेहनत करके पैसे कमाने की नसीहत जरूर दी होगी, लेकिन क्या आपने किसी नौजवान को सोशल मीडिया (Social Media) पर भीख मांगते हुए देखा है. आपका जवाब भले ही ना हो, लेकिन यह सच है. दरअसल, न्यूयॉर्क का एक 25 वर्षीय युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर भीख मांगता है और अपने इस पेशे के जरिए वो हर महीने लाखों रुपए कमाता है. इन पैसों से वो अपने महंगे लाइफस्टाइल (Life Style) को मेंटेन करता है और सभी शौक पूरे करता है.
ट्विटर पर भीख मांगने वाले इस युवक का नाम जोवन हिल है. हालांकि भीख मांगने का पेशा अपनाने से पहले वो एक रेस्टोरेंट में काम करता था. जहां उसे महीने भर काम करने के बाद £965 यानी 87 हजार रुपए की तनख्वाह मिलती थी. रेस्टॉरेंट में काम करने से पहले कॉलेज के दिनों में वो लोगों के घर जाकर हेल्थ केयर असिस्टेंट की सर्विस मुहैया कराता था, लेकिन लगता है कि उससे आने वाली इनकम से वो खुश नहीं था, इसलिए उसने उस काम छोड़कर ऑनलाइन भीख मांगना शुरू कर दिया.
दरअसल, जोवन के ट्विटर पर 1 लाख 10 हजार फॉलोअर्स हैं, जिसने वो पैसे मांगता है. उसकी मानें तो वो ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को सर्विस मुहैया कराता है और बदले में फॉलोअर्स खुश होकर उसे पैसे देते हैं. हर महीने ऑनलाइन भीख मांगकर जोवन 5 लाख रुपए कमा लेता है, जिससे वो अपने घर का किराया भरता है और अपने महंगे शौक को पूरा करता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को तोहफे में फूलगोभी देकर उससे की यह डिमांड...
आपको जानकर हैरानी होगी कि अब वो फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे मशहूर बिजनेसमैन के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने का ख्वाब देख रहा है. उसका कहना है कि ट्विटर पर उसके ट्वीट और लाइव स्ट्रीमिंग बहुत एंटरटेनिंग होते हैं, जिसे देखकर फॉलोअर्स बेहद खुश होते हैं और उसे पैसे देते हैं.