Fact Check: भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के चलते 80 हजार जवानों ने बीमारी का हवाला देकर मांगी छुट्टी? पीआईबी ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
देश में एक तरफ कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ फर्जी खबरों का चलन भी बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कुछ न कुछ फेक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है. ऐसी खबरों पर अक्सर पीआईबी की तरफ से बयान सामने आता है जिसमें सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावें गलत साबित होते है.
नई दिल्ली, 12 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ फर्जी खबरों का चलन भी बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कुछ न कुछ फेक खबर (Fake News) सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बनी रहती है. ऐसी खबरों पर अक्सर पीआईबी (Press Information Bureau)की तरफ से बयान सामने आता है जिसमें सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावें गलत साबित होते है. इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा रहा है कि भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनांव के चलते 80 हजार भारतीय जवानों ने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांगी है. हालांकि पीआईबी (PIB) ने इस दावे को सिरे से खारिज कर इसे फेक बताया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट में कहा गया है कि भारत-चीन बॉर्डर पर जारी तनाव और एलएसी पर फायरिंग के चलते 80 हजार इंडियन आर्मी के जवानों ने बीमारी का हवाला (Sick Leave) देते हुए छुट्टी मांगी है. इस ट्वीट में आगे लिखा गया है कि यह पिछले 45 सालों में पहली बार हुआ है. यह ट्वीट 9 सितंबर का है. यह भी पढ़ें-Fact Check: अम्बाला एयरबेस के पास राफेल जेट दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो वायरल, पीआईबी ने बताई सच्चाई
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल ट्वीट की जांच कर प्रतिक्रिया दी है. पीआईबी ने कहा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के चलते जवानों ने बीमारी का हवाला देते हुए कोई छुट्टी नहीं मांगी है.
वहीं हाल ही में चीन की तरफ से पैंगोंग त्सो झील (लदाख) में चीन की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. साथ ही इससे पहले गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे. इन सबके चलते बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत सरकार की तरफ से चीन को आर्थिक मसले पर काफी नुकसान पहुंचाया गया है. यही कारण है कि चीन बौखलाया हुआ है.
Fact check
भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के चलते 80 हजार जवानों ने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांगी है.
यह दावा फर्जी है, भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के चलते जवानों ने बीमारी का हवाला देते हुए कोई छुट्टी नहीं मांगी है.