8 साल के रेयान काज़ी बने दुनिया के सबसे अमीर YouTuber, कमाए 184.4 करोड़ रूपये
आठ साल के रयान काजी ने लगातार दूसरे साल YouTube कमाई करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर स्थान हासिल किया है. उन्होंने इस साल $ 26 मिलियन (£ 19 मिलियन) यानी 184.4 करोड़ रूपये कमाए. फोर्ब्स की एक एनुअल रैंकिंग के अनुसार काजी और उनके माता-पिता ने "रेयान्स वर्ल्ड" चैनल पर खिलौनों की रिव्यू की और 2018 में $ 22million (£ 16million) से अपनी आय में वृद्धि की.
आठ साल के रेयान काजी (Ryan Kaji) ने लगातार दूसरे साल YouTube कमाई करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर स्थान हासिल किया है. उन्होंने इस साल $ 26 मिलियन (£ 19 मिलियन) यानी 184.4 करोड़ रूपये कमाए. फोर्ब्स की एक एनुअल रैंकिंग के अनुसार काजी और उनके माता-पिता ने "रेयान्स वर्ल्ड" चैनल पर खिलौनों की रिव्यू की और 2018 में $ 22million (£ 16million) से अपनी आय में वृद्धि की. ये आंकड़े जून 2018 और जून 2019 के बीच की गई कमाई पर आधारित हैं. रेयान अभी बहुत छोटे हैं, काजी के माता-पिता ने पहले कहा था कि वह जो भी पैसे कमाते हैं वो उनके कॉलेज की पढ़ाई के फंड में रखा जाता है. "रेयान्स वर्ल्ड" चैनल पर टेक्सास, यूएसए से रोजाना वीडियो शेयर किया जाता है, रेयान खिलौन को अनबॉक्स कर अपना रिव्यू देते हैं.
रेयान के माता-पिता द्वारा 2015 में "रेयान्स वर्ल्ड," चैनल लॉन्च किया गया, इस चैनल के 22.9 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं. रेयान के चैनल पर 35 billion व्यूज़ हैं. चैनल पर काफी एज्यूकेशनल वीडियोज भी हैं. रेयान काजी ने चैनल "ड्यूड परफेक्ट" (Dude Perfect) को भी पीछे छोड़ दिया है. ये चैनल दोस्तों का एक ग्रुप चलता है.
यह भी पढ़ें: YouTube ने अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग म्यूजिक वीडियो के लिए करेगा ये बड़ा बदलाव
रेयान का पूरा नाम रेयान गुआन काज़ी है, वो अमेरिका के रहने वाले हैं. रेयान्स वर्ल्ड चैनल जब लॉन्च किया गया था तब उनकी उम्र सिर्फ 3 साल थी. अपने हर वीडियो में रेयान खेलते हुए रिव्यू देते हैं, जिसे व्यूवर्स काफी पसंद करते हैं.