उत्तराखंड: सुपर-फास्ट ट्रेन से निकाला गया 10 फुट लंबा किंग कोबरा, देखें वायरल वीडियो
काठगोदाम ट्रेन से निकला किंग कोबरा, (Photo Credits: Dr. PM Dhakate Twitter)

आजकल कभी बाथरूम, तो कभी वाशबेसिन में सापों के मिलने की खबरें सुनाई देती रहती हैं. आवासीय क्षेत्रों में सापों के मिलने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गर्माहट और अपने आराम को ध्यान में रखकर सांप खिड़की या छत के जरिए घर में घुस आते हैं. हालही में सांप के मिलने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उत्तराखंड में एक सुपर-फास्ट ट्रेन में एक 10 फिट लंबा किंग कोबरा सांप पाया गया. 10 फुट लंबे सांप को डिब्बे के दरवाजे के पास वैगन व्हील के पास जकड़ा हुआ पाया गया. फिलहाल इस सांप ने किसी को काटा नहीं और वन विभाग ने इसे निकालकर जंगल में छोड़ दिया.

बचाव की एक क्लिप उत्तराखंड वन विभाग के एक फील्ड फॉरेस्ट ऑफिसर डॉ. पीएम धकाते (Dr PM Dhakate) द्वारा ऑनलाइन शेयर किए. वीडियो में सांप को निकालते हुए दिखाया गया है. दो वन विभाग के कर्मचारी सावधानी से सांप को टोकरे में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करने के बाद उन्होंने लिखा 10 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को यूकेएफडी की रेस्क्यू टीम ने आरएफपी काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से निकाला गया, दोनों टीमों ने यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर किंग कोबरा को निकालने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया.

देखें वीडियो:

 यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: तीन नेवलों ने किंग कोबरा पर किया अटैक, बुरी तरह से जख्मी हुआ सांप, देखें वायरल वीडियो

उत्तराखंड वन विभाग और आरपीएफ की टीम ने मिलकर किंग कोबरा को पहियों से निकाला. ट्रेन के काठगोदाम स्टेशन पर रुकने पर सांप को पहिए में से निकाला गया. ऑपरेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.