पूर्वी दिल्ली में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत

पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके में एक अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र में काम करने के दौरान छह फुट गहरे गड्ढे में गिर जाने से बुधवार शाम दो मजदूरों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नयी दिल्ली, 31 मार्च : पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके (Kondli Area) में एक अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र में काम करने के दौरान छह फुट गहरे गड्ढे में गिर जाने से बुधवार शाम दो मजदूरों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक सीवर में गिरने से चार लोगों की मौत होने के एक दिन बाद हुई.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नितेश (25) और यशदेव (35) के रूप में हुई है. दोनों ही मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि दल्लूपुरा में संयंत्र में काम करने वाले दो व्यक्ति गड्ढे में गिर गए हैं. यह भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड सरकार शराब की थोक, खुदरा बिक्री को अपने नियंत्रण में लेगी

पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने कहा कि सूचना मिलने पर न्यू अशोक नगर पुलिस थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि दो व्यक्ति वहां एक गड्ढे में गिर गए हैं. दमकल कर्मियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Share Now

\