बृहस्पतिवार को करें भगवान विष्णु की नियमपूर्वक करें पूजा! आर्थिक संकट होंगे दूर! जानें क्या करें और किन कार्यों को करने से बचें!

सनातन धर्म में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इसलिए विष्णुजी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विष्णु-भक्त अपनी कामनाओं की पूर्ति हेतु उनकी पूजा, व्रत, एवं अन्य अनुष्ठान करते हैं.

भगवान विष्णु (Photo Credits: Facebook)

सनातन धर्म में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इसलिए विष्णुजी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विष्णु-भक्त अपनी कामनाओं की पूर्ति हेतु उनकी पूजा, व्रत, एवं अन्य अनुष्ठान करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है, घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इस दिन श्री सत्य नारायण कथा, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ, अखंड रामायण का पाठ एवं व्रत आदि करने से तमाम समस्याओं का समाधान हो जाता है. इसके अलावा इस दिन कुछ कार्यों को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी कार्य हैं, जिन्हें भूल कर भी नहीं करना चाहिए, जो आपको धन हानि करवा सकते हैं. आइये जानें इस संदर्भ में विस्तार से.

बहुत से लोग विष्णु भगवान कृपा निरंतर पाने अथवा किसी विशेष मन्नत के तहत बृहस्पतिवार का नियमित व्रत करते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो यह व्रत खरमास एवं चातुर्मास छोड़कर किसी भी माह के शुक्लपक्ष में शुरू करना फलदाई होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पतिवार के व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है, क्योंकि गुरु के मजबूत रहने से ही जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.

ये कार्य अवश्य करें

* अगर आप बृहस्पतिवार का व्रत रखने में असमर्थ हैं तो स्नान-ध्यान के पश्चात विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें. इससे आपकी हर आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निदान होगा.

* इस दिन वृद्ध महिला-पुरुषों एवं गरीबों का आदर सत्कार करें.

* बृहस्पतिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करने से शरीर शुद्ध एवं निरोग रहता है.

* इस दिन विष्णुजी की पूजा में पीला फूल चढ़ाएं, और निम्न लिखित दो में से किसी एक मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

‘ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय’ अथवा ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’

* इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनकर सूर्यदेव एवं केले की जड़ में जल अर्पित करें.

* बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखते हैं, तो विष्णुजी की पूजा केले की जड़ के पास बैठकर करें. मान्यता है कि केले के पेड़ में विष्णुजी वास करते हैं.

ये कार्य हरगिज ना करें.

* बृहस्पतिवार के दिन गलती से भी बाल नहीं कटवाना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि होती है

* इस दिन स्नान करते समय शैंपू अथवा साबून का प्रयोग कत्तई नहीं करना चाहिए.

* बृहस्पतिवार को कपड़े ना धोना चाहिए, ना धुलवाना चाहिए. कहने का आशय यह कि इस दिन साबून अथवा शैंपू का इस्तेमाल करने से कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है.

* स्त्री हो या पुरुष इस दिन किसी को भी हाथों अथवा पैरों के नाखून भी काटना वर्ज्य है. ऐसा करने से धन-संपत्ति का नुकसान होता है

* शास्त्रों के अनुसार इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए, इससे बृहस्पति कमजोर होता है, जिससे आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है.

* बृहस्पतिवार के दिन किसी को ना ही उधार पैसे देने चाहिए ना ही देनदारों को पैसों का भुगतान करना चाहिए. यह भी आर्थिक संकट का कारक साबित होता है.

Share Now

\