World Sanskrit Day Wishes 2021: विश्व संस्कृत दिवस पर ये विशेज Greetings और HD Images के जरिये भेजकर बताएं इस मधुर भाषा का महत्व
सावन पूर्णिमा (Shravan Purnima) के दिन मनाया जाने वाला विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) संस्कृत दिवस (Sanskrit Day) राष्ट्रीय संस्कृत दिवस (National Sanskrit Day) अपने आप में अनूठा है. क्योंकि इस तरह राष्ट्रीय स्तर पर कोई अन्य प्राचीन भाषा नहीं मनाई जाती है. इस दिन ऋषि-मुनियों का स्मरण किया जाता है. साथ ही इनकी पूजा की जाती है....
World Sanskrit Day Wishes 2021: सावन पूर्णिमा (Shravan Purnima) के दिन मनाया जाने वाला विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) संस्कृत दिवस (Sanskrit Day) / राष्ट्रीय संस्कृत दिवस (National Sanskrit Day) अपने आप में अनूठा है. क्योंकि इस तरह राष्ट्रीय स्तर पर कोई अन्य प्राचीन भाषा नहीं मनाई जाती है. इस दिन ऋषि-मुनियों का स्मरण किया जाता है. साथ ही इनकी पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि यह ऋषि संस्कृत साहित्य के प्रमुख स्रोत हैं. इसी मूल भाषा की कई अन्य भाषाओं का जन्म हुआ है. इस वर्ष संस्कृत दिवस 22 अगस्त रविवार को पड़ रहा है. जैसा कि आजकल कोई भी संस्कृत के महत्व को नहीं जानता है और कोई भी संस्कृत को नहीं चुनता है, इसलिए इस दिन को संस्कृत भाषा के महत्व को जानने के लिए मनाया जाता है और संस्कृत शिक्षक उन कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जहां वे संस्कृत के महत्व पर भाषण देते हैं. यह भी पढ़ें: संस्कृत दिवस विशेष: इस प्राचीनतम और समृद्धतम भाषा को नासा ने भी माना विज्ञान का आधार
संस्कृत दिवस मनाए जाने के कारण लोग अब संस्कृत के महत्व को समझने लगे हैं और संस्कृत को अपने अध्ययन के रूप में चुनना शुरू कर रहे हैं. विश्व संस्कृत दिवस या संस्कृत दिवस को विश्व संस्कृत दिनम (Sanskrit Dinam 2021) के नाम से भी जाना जाता है. यह श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाता है, जो कि पूर्णिमा का दिन है जो हिंदू कैलेंडर में श्रावण के महीने में पूर्णिमा के दिन होता है.
1. सुंदर, समझने में आसान,
सार्वभौमिक रूप से सहमत
सुरुचिपूर्ण, प्रिय, सुखद, संस्कृत भाषा का
मधुर भाषण न तो अस्पष्ट है और न ही कठिन
विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं
2. सभी भाषाओं में सबसे मुख्य,
मधुर और दिव्य देवभाषा ‘संस्कृत’ है
विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं
3. संस्कृत में विश्व का कल्याण है,
शांति है, सहयोग है, और
‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना है.
विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं
4. संस्कृत विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा है.
नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार संस्कृत
आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी को नया आयाम देगी.
विश्व संस्कृत दिवस की बधाई
5. विश्व संस्कृत दिवस के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई
संस्कृत दिवस संस्कृत की प्राचीन भारतीय भाषा पर केंद्रित एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें भाषा के बारे में व्याख्यान शामिल हैं और इसका उद्देश्य इसके बारे में जागरूकता फैलाना है. संस्कृत भाषा को उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में घोषित किया गया है. संस्कृत भाषा में लगभग 102 अरब 78 करोड़ 50 लाख शब्दों की सबसे बड़ी शब्दावली है.