क्या है स्प्रेड ईगल सेक्स पोजीशन, जानें इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आप सब ने अब तक बहुत सारे सेक्स पोजीशन के बारे में सुना हो लेकिन स्प्रेड ईगल सेक्स पोजीशन के बारे में नहीं सुना होगा. इस सेक्स पोजीशन में पुरुष पार्टनर महिला पार्टनर की पीठ पर लेट जाता  और अपने हाथ पैर लम्बे कर लेता है. ये सेक्स पोजीशन थोड़ा सा डॉगी स्टाइल सेक्स पोजीशन से मिलता जुलता है. या ये भी कह सकते हैं कि ये मिशिनरी सेक्स पोजीशन का उल्टा होता है. मिशिनरी में महिला पुरुष के नीचे और सीधे होती है और इगल में महिला पेट के बल लेटी होती है. इस सेक्स पोजीशन में दोनों पार्टनर्स को बहुत ज्यादा उत्तेजना होती है और ओर्गेज्म तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. जो लोग जल्दी ओर्गेजम प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए ये सेक्स पोजीशन सबसे बढ़ियां है. इस सेक्स पोजीशन को जी-स्पॉट और प्रोस्टेट ग्रंथि को उत्तेजित करने के लिए भी आजमा सकते हैं. इस सेक्स पोजीशन से शान्ति और सुकून की स्तिथि भी कहा जाता है. स्प्रेड ईगल सेक्स पोजीशन ओरल सेक्स और उत्तेजक मालिश के लिए बहुत फेमस है.

यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान ज्यादातर महिलाएं कर बैठती हैं ये 5 गलतियां, जिससे पुरुषों का मूड हो जाता है खराब

फायदे: स्प्रेड ईगल सेक्स पोजिशन में दोनों पार्टनर सेक्स को एन्जॉय करते हैं और आसानी से ओर्गेज्म तक पहुंच जाते हैं. इस पोजीशन से आप अपने पार्टनर को बड़ी ही आसानी से उत्तेजित कर सकते हैं. अगर आपका पार्टनर मूड में न हो फिर भी उसका मूड बन जाएगा.

क्लाइटॉरिस में उत्तेजना: इस पोजिशन में यौन संबंध बनाने से क्लाइटॉरिस स्टिमुलेशन यानी क्लाइटॉरिस उत्तेजित हो जाता है महिलाएं इस सेक्स पोजीशन को बहुत ज्यादा एन्जॉय करती हैं.

इस सेक्स पोजीशन के बारे में कहा जाता है कि जो पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं या फिर ये भी कह सकते हैं कि जिन्हें सेक्स की बहुत ज्यादा भूख है वो स्प्रेड ईगल सेक्स पोजीशन को अपना सकते हैं.