Weekly Horoscope 2024: साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी
horoscope

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, अपना पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति. इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है. आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

मेष राशि : इस सप्तहा आपके काम में प्रगति होगी. कारोबार को लेकर नयी योजनाएं बना सकते है. यश कीर्ति के साथ साथ धन लाभ में वृद्धि होगी. नौकरी कर रहे जातको को अपने कार्यक्षेत्र में परेशानी का अनुभव प्राप्त हो सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें. पेट से सम्बंधित किसी प्रकार की तकलीफ हो सकती है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा व्यतीत होगा. छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा.

वृषभ राशि : इस सप्ताह भाग्य का साथ कमजोर बना रह सकता है. नौकरी तथा व्यापार के क्षेत्र मैं कार्यरत जातको को मनचाही सफलता मिलने से ख़ुशी प्राप्त हो सकती है. किन्तु व्यापारी वर्ग को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. रुके हुए कार्यो मैं प्रगति होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से हफ्ता ठीक ठाक बना रहेगा. यात्रा के योग बनेगे तथा भोगविलास की चीजों पैर खर्च होगा. हफ्ते के अंत मैं कुछ मानशिक तनाव हो सकता है.

मिथुन राशि : इस सप्तहा भाग्य का साथ मिलने से अचानक किसी प्रकार के लाभ की प्राप्ति हो सकती है. किसी तरह का व्यर्थ का खर्चा परेशान कर सकता है स्वास्थ्य मैं छोटी -मोटी परेशानी महसूस कर सकते है तथा दाँतो मैं तकलीफ हो सकती है. नौकरी तथा व्यापार मैं अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. भाई बहनों से सहयोग मिलेगा को रुके काम बनेगे. वैवाहिक जीवन मैं कुछ परेशानियां मेहसूस हो सकती है.

कर्क राशि : इस सप्तहा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.प्रत्येक कार्य सरलता पूर्वक पूर्ण होंगे. जिससे आपमें उत्साह और स्फूर्ति बनी रहेगी. कारोबार में नयी योजना बनेगी. यश कीर्ति में वृद्धि होगी. सुखो मैं वृद्धि हो सकती है अपने लिए किसी प्रकार की खरीदारी कर सकते है. कार्यक्षेत्र में परेशानी आ सकती है वाद-विवाद से दूर रहें. हफ्ते के अंत मैं मन अशांत होने से तबियत ख़राब हो सकती है. अतः सचेत रहे.

सिंह राशि : इस सप्तहा आपका पराक्रम बढ़ेगा तथा भाईओ से सहयोग प्राप्त होगा ,हर प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्यों के पूरा होने से आपका चेहरा खिल उठेगा. रोजगार की तलाश मैं भटक रहे जातको को रोजगार मिल सकता है. प्रॉपर्टी के सम्बंधित किसी भी प्रकार के मामलों आपको सफलता प्राप्त होगी. मकान की साज सज्जा के लिए खर्च हो सकता है. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि : इस सप्तहा धन लाभ तथा कुटुंब से सहयोग प्राप्त होगा तथा पराक्रम तथा आत्मविश्वास मैं वृद्धि होगी. भाई से लाभ और सुख प्राप्त होगा तथा आय के नए श्रोत उपलब्ध होंगे. बड़े भाई तथा उच्च अधिकारियो से वाद विवाद से बचे. सामाजिक कार्य में भाग लेने का संयोग बनेगा. शौक-मौज़ की चीजों पैर खर्च होगा. वैवाहिक जीवन मैं एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव मैं वृद्धि हो सकती है. माता को कष्ट हो सकता है.

तुला राशि : इस हफ्ते शारीरिक सुखो मैं बढ़ोतरी होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सभी प्रकार के मन मुटाव दूर होंगे शादी योग्य जातको को प्रस्ताव प्राप्त हो सकते है. स्टूडेंट के लिए अच्छा समय रहेगा. धन को लेकर यह हफ्ता बहुत अच्छा बन सकता है अतः आपकी आर्थिक स्तिथि मैं वृद्धि हो सकती है. व्यापारिक कोई डील फाइनल हो सकती है. हफ्ते के अंत मैं आलस्य के चलते कुछ परेशानी हो सकती है.

वृश्चिक राशि : इस हफ्ते नौकरी कर रहे जातको के मान सम्मान मैं वृद्धि हो सकती है तथा नयी नौकरी के ऑफर प्राप्त हो सकते है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र से सम्बंधित यात्राएं होगी जो की बहुत लाभ दायक रहेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना रह सकता है. धन प्राप्ति के लिए यह हफ्ता अच्छा जा सकता है. व्यर्थ के खर्च बढ़ सकते है. हफ्ते के अंत मैं किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे.

धनु राशि : इस हफ्ते धन का आगमन मन को खुश कर देगा. ऑफिस मैं लोग आपसे खुश रहेंगे. वयर्थ का खर्चा आपको परेशान कर सकता है. वाद विवाद से दूर रहे. गाड़ी वगैरह आराम से चलाये. मनोबल में वृद्धि होगी.तथा नयी योजना बनायेगे. इस समय आपकी सभी प्रकार के कार्यो मैं अपनी काबिलियत सिद्ध करने के लिए समझदारी भरा कदम उठाएंगे. यात्राओं मैं वृद्धि हो सकती है. धार्मिक खर्च हो सकते है.

मकर राशि : इस सप्तहा शरीर और मन दोनों से आप स्वधस्थच रहेंगे. को आर्थिक लाभ होगा अथवा उत्तम समाचार मिलेगा. किसी पर अंधविश्वास न करें. पैसे की लेनदेन अथवा आर्थिक व्यवहार संभलकर करें. नौकरी कर रहे जातको को कार्यक्षेत्र मैं सफलता प्राप्त होगी तथा कुछ नए कार्यो की प्राप्ति हो सकती है. हफ्ते के अंत मैं मानसिक परेशानी हो सकती है तथा स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है. खर्च बढ़ सकते है.

कुंभ राशि : इस हफ्ते आपका पराक्रम बड़ा चढ़ा रहेगा. भाग्य का साथ मिलने से आपके कार्य पूर्ण हो जाएंगे. नौकरी कर रहे लोगो को नए प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकते है. जीवनसाथी के साथ निकटता का आनंद उठा सकेंगे. सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आपकी ख्याति बढ़ेगी. साझेदारों के साथ संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे. परिवार में सदस्यों के साथ घूम कर आनंद का समय बिताएंगे. क्रोध से बचे अन्यथा नुकसान हो सकता है.

मीन राशि : इस सप्ताह की शुरूआत अच्छी होगी भाग्य का भरपूर सहयोग आपके सभी कार्यो को बिना किसी तकलीफ के सम्पूर्ण करेगा. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के लिहाज ठीक रहेगा लेकिन छोटी -मोटी तकलीफ हो सकती है. व्यापारिक वर्ग के लोगो को व्यापार मैं वृद्धि होने के अच्छे अबसर प्राप्त हो सकते है. नौकरी कर रहे जातको को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. किसी भी तरह के तनाव से बचें.