Vivah Muhurat Dates of June 2022: जुलाई से देवशयनी एकादशी शुरू होते ही 05 नवंबर तक विवाह नहीं होंगे! नोट करें जून माह की शुभ वैवाहिक तिथियां!

सनातन धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की पुरानी परंपरा है. ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य आयोजित किए जाते हैं. विशेषकर शादी-विवाह के लिए तो लड़की-लड़के की कुंडली के अनुसार शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं.

विवाह मुहूर्त 2022 (Photo Credits: File Image)

सनातन धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की पुरानी परंपरा है. ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य आयोजित किए जाते हैं. विशेषकर शादी-विवाह के लिए तो लड़की-लड़के की कुंडली के अनुसार शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं. चूंकि 10 जुलाई 2022 से चातुर्मास प्रारंभ (देवशयनी एकादशी) हो रहा है और इन चार माह तक किसी भी प्रकार के शुभ-मंगल कार्य वर्जित होते हैं, ऐसे में 05 नवंबर 2022 को चातुर्मास समाप्त होने (देवउठनी एकादशी) तक शुभ विवाह नहीं हो सकेंगे. ऐसे में जून माह में पड़ने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त खास मायने रखते हैं. आइये जानें विभिन्न पंचांगों के अनुसार जून माह में शुभ विवाह के लिए कुल कितनी तिथियां सुलभ हो रही हैं.

जून माह में शादी के कुल 9 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं

06 जून 2022 दिन सोमवार,

शुभ विवाह मुहूर्तः 06.55 AM से 02.26 AM (07 जून 2022) तक, नक्षत्र – मघा तिथि सप्तमी

08 जून 2022 दिन बुधवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 05.23 AM से 03.27 AM (09 जून 2022) तक, नक्षत्र-उत्तरा फाल्गुनी, तिथि-नवमी

11 जून 2022 दिन शनिवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 08.47 PM से 02.05 AM (12 जून 2022) तक, नक्षत्र-स्वाति, तिथि-द्वाद्वशी

12 जून 2022 दिन रविवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 11.58 PM से 05.23 AM (13 जून 2022) तक, नक्षत्र-अनुराधा, तिथि-चतुर्दशी

13 जून 2022 दिन सोमवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 05.23 AM से 09.02 PM (13 जून 2022) तक, नक्षत्र-अनुराधा, तिथि-प्रतिपदा

14 जून 2022 दिन मंगलवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 11.47 PM से 05.23 AM (15 जून 2022) तक, नक्षत्र-मूल, तिथि-चतुर्दशी

15 जून 2022 दिन बुधवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 05.23 AM से 03.33 PM (15 जून 2022) तक, नक्षत्र-मूल, तिथि-प्रतिपदा, द्वितिया

16 जून 2022 दिन गुरुवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 12.37 PM से 07.55 PM (16 जून 2022) तक, नक्षत्र-उत्तराषाढ़ा, तिथि-तृतीया

21 जून 2022 दिन मंगलवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 05.24 AM से 05.24 AM (22 जून 2022) तक, नक्षत्र-भाद्रपद, तिथि-अष्टमी

22 जून 2022 दिन बुधवार

शुभ विवाह मुहूर्तः 05.24 AM से 11.57 PM (22 जून 2022) तक, नक्षत्र-रेवती, तिथि-नवमी, दशमी

Share Now

\