Veer Bal Diwas 2022: क्यों मनाया जायेगा वीर बाल दिवस? जानें दो नन्हें साहिबजादों की रोंगटे खड़े कर देनेवाली शौर्य भरी शहादत गाथा!
वीर बाल दिवस (Photo: File Image)

Veer Bal Diwas 2022: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह के पांच एवं आठ वर्षीय साहिबजादों की 26 दिसंबर के दिन हुई शहादत की स्मृति में 09 जनवरी 2022 को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में केंद्र सरकार द्वारा मनाने की घोषणा की गई है. इस तरह भारत में पहली बार 26 दिसंबर को साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की शौर्य एवं शहादत की 318 वीं वर्षगांठ को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. इस दिवस विशेष का प्रमुख उद्देश्य दोनों साहिबजादों के शौर्य एवं शहादत को श्रद्धांजलि देना है. आइये जानें इन मासूम बच्चों की शौर्य एवं शहादत की लोमहर्षक गाथा. यह भी पढ़ें: Good Governance Day 2022 HD Images: सुशासन दिवस की इन WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

वीर बाल दिवस सेलिब्रेशन

सिख पंथ में सैकड़ों सालों से दिसंबर के आखिरी सप्ताह (21 दिसंबर से 27 दिसंबर) को बलिदानी सप्ताह के रूप में मनाता रहा है. क्योंकि इन्ही दिनों चारों साहिबजादों ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शहादत दिया था, जिसके गम में गुरु गोविंद सिंह की माता गुजरी ने भी देह त्याग दिया था. इन्हीं दिनों फतेहगढ़ साहिब में शहीदी मेले का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसे देखने लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं. सिख घरों में कीर्तन पाठ किये जाते हैं, तथा गुरुद्वारों में पाठ एवं लंगर के आयोजन किये जाते हैं. लोगों को साहिबजादों के शौर्य एवं बलिदान के बारे में बताया जाता है. चूंकि इस वर्ष इस दिन (28 दिसंबर) को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा. स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.

क्या है शहादत की गाथा!

मुगल काल में अकसर दूसरे धर्म के लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म में शामिल कर लिया जाता था. इस जबरन धर्म परिवर्तन का सिख पंथ ना केवल विरोध करता था, बल्कि मुगलों से कई बार युद्ध भी किया. गुरु गोविंद सिंह के पिता श्री गुरु तेग बहादुर ने तो हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश तक कटवा दिया था.

गंगू रसोइया ने की गद्दारी!

1699 में खालसा पंथ की स्थापना के बाद 1704 में जब मुगलों ने हजारों सैनिकों के साथ आनंदपुर साहिब किले पर आक्रमण किया, तब गुरु गोविंद सिंह ने सैनिकों का अनावश्यक रक्त बहाने के बजाय सपरिवार किला छोड़कर चले गये. लेकिन सरसा नदी तट पर मुगल सैनिकों ने उन पर आक्रमण कर दिया, यहां वे परिवार से बिछड़ गये. दोनों बड़े बेटे बची-खुची सेना के साथ चमकौर साहिब पहुंचे, जबकि अन्य दोनों छोटे बेटे (जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह) को साथ लेकर दादी माता गुजरी आगे निकल गये. रास्ते में उन्हें रसोईया गंगू मिला, और परिवार से मिलाने के बहाने वह उन्हें घर ले गया, जहां उसने कुछ मोहरों की लालच में उन्हें नवाब वजीर खान को सौंप दिया. वजीर खान ने उन्हें बुर्ज में कैद कर लिया. यहां माता गुजरी ने दोनों बच्चों को किसी भी कीमत पर धर्म नहीं बदलने की शिक्षा दी.

वजीर ने दोनों मासूम बच्चों को दीवार में जिंदा चुनवा दिया

26 दिसंबर 1704 की सुबह-सवेरे वजीर खान ने दोनों बच्चों को बुलाया और उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने का दबाव डाला, जवाब में बच्चों ने बिना भयभीत हुए सो बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयकारा किया. बच्चों के इस जयकारे से क्रोधित होकर वजीर खान ने सैनिकों को आदेश देकर दोनों बच्चों को जिंदा दीवार पर चुनवा दिया. यह खबर जब बुर्ज में कैद माता गुजरी को मिली तो उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया.

यू हुए वीरगति को प्राप्त अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह

परिवार से बिछड़ने के बाद गुरु गोबिंद जी अपने दोनों बेटों के साथ चमकौर पहुंचे, लेकिन यहां वे पुनः मुगल सैनिकों द्वारा पकड़ लिये गये. वहां उपस्थित सिखों के समूह ने गुरू गोबिंद जी को वहां से निकल जाने को कहा. गुरु गोबिंद सिंह ने दोनों बेटों अजीत सिंह (17 वर्ष) एवं बाबा जुझार सिंह (13 वर्ष) को मुगल सैनिकों से लड़ने को भेजा. दोनों बेटे मुगल सैनिकों पर टूट पड़े. 40 सिखों के साथ दोनों भाइयों ने 10 लाख मुगल सैनिकों से जमकर लोहा लिया, लेकिन 22 दिसंबर 1704 को दोनों साहिबजादे धर्म की रक्षार्थ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए.