Valentine's Day 2019: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, प्यार के इस दिन से जुड़ा है यह दिलचस्प इतिहास
दुनिया भर में कपल्स बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइन डे का जश्न मनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हर साल आखिर 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? दरअसल, इस दिन से जुड़ा इतिहास बेहद दिलचस्प है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
Valentine's Day 2019: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Valentine Day Celebration) किया जाता है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन होता है, जिसका इंतजार वो साल भर बेसब्री से करते हैं. वैलेंटाइन डे से पहले 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. वैसे वैलेंटाइन डे को दुनिया भर में कपल्स बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन पश्चिमी देशों में इसका जश्न देखते ही बनता है. हर साल 14 फरवरी को लोग प्यार का त्योहार (Festival of Love) मानकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. भारत में इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट, चॉकलेट, फूल और सरप्राइज देकर प्यार का इजहार करते हैं,
दुनिया भर में कपल्स बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइन डे का जश्न मनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हर साल आखिर 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? दरअसल, इस दिन से जुड़ा इतिहास (History Of Valentine Day) बेहद दिलचस्प है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
वैलेंटाइन डे का इतिहास
रिपोर्ट्स के मुताबिk, 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरादिन' नाम की एक किताब में वैलेंटाइन का जिक्र मिलता है. इस किताब में बताया गया है कि वैलेंटाइन डे रोम के एक पादरी सैंट वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है. बताया जाता है कि उस दौरान रोम में क्लॉडियस (Claudius) का शासन हुआ करता था और उसे अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए बड़ी आर्मी की जरूरत थी. जिन लोगों की पत्नियां और बच्चे थे वो उन्हें छोड़कर आर्मी में नहीं जाना चाहते थे. राजा को जब इस बात का पता चला तो उसने वहां होने वाली शादियों पर पाबंदी लगा दी और वहां के लोग इस फैसले का विरोध नहीं कर सके. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019: हर किसी को वैलेंटाइन डे करना चाहिए सेलिब्रेट, इस दिन को स्पेशल बनाती हैं ये 5 चीजें
पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के इस आदेश का विरोध जताया और एक दिन एक प्रेमी जोड़ा उनके पास आया, जिनकी उन्होंने एक गुप्त स्थान पर शादी करा दी, लेकिन यह बात सम्राट को पता चल गई. जिसके बाद सम्राट ने पादरी को कैद कर लिया और उन्हें मौत की सजा सुनाई. सैंट वैलेंटाइन को 14 फरवरी को फांसी पर चढ़ा दिया गया. तब से हर साल 14 फरवरी को प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाने लगा.
दूसरी प्रचलित मान्यता के अनुसार, वैलेंटाइन एक कैदी थे और वो जेलर की बेटी से प्यार करते थे. उन्होंने इसी दिन सबसे पहले वैलेंटाइन ग्रीटिंग जेलर की बेटी को भेजा था, जो उनसे मिलने के लिए जेल की कोठी में आई थी. ऐसा कहा जाता है कि वैलेंटाइन ने अपने ग्रीटिंग में अंत में लिखा था- फ्रॉम योर वैलेंटाइन यानी तुम्हारा वैलेंटाइन. यही वजह है कि इस दिन को प्यार और रोमांस के दिन के तौर पर मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट
एक अन्य मान्यता के अनुसार, फ्रांस और इंग्लैंड में मध्य युग के दौरान यह माना जाता था कि 14 फरवरी को पक्षियों के संभोग के मौसम की शुरुआत हुई थी और इसी से इस विचार को जोड़ा गया कि यह दिन रोमांस का होना चाहिए.