पुरुषों के इन अंगों से जानें उनके व्यक्तित्व का राज, खुद भगवान ब्रह्मा ने बताई हैं ये बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कहा जाता है कि जिस तरह से किसी स्त्री (Woman)  या पुरुष (Man) की हथेली (Palm) को देखकर उसके बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है. उसी तरह से व्यक्ति के अंगों को देखकर भी उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता किया जा सकता है. शरीर के अंगों (Body Organs) को देखकर न सिर्फ महिलाओं के स्वभाव से जुड़ी बातें जानी जा सकती हैं, बल्कि इससे पुरुषों के व्यक्तित्व का राज भी जाना जा सकता है. स्वयं सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा (Bhagwan Brahma) ने भविष्य पुराण (Bhavishya Puran) में पुरुषों से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है.

जी हां, भविष्य पुराण में ब्रह्माजी ने कई ऐसी बातें बताई हैं, जिनकी मदद से पुरुषों के व्यकित्व और उनके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. चलिए जानते हैं पुरुषों के किस अंग में छुपा है उनके व्यक्तित्व का कौन सा राज?

कोमल पैर

भविष्य पुराण के अनुसार, अगर किसी पुरुष के पैर कोमल, मांसल यानी भरे हुए, लाल रंग के होते हैं और उनके पैरों से पसीना नहीं आता है तो ऐसे पुरुष सभी सुख-सुविधाओं को आसानी से प्राप्त करने वाले होते हैं.

पैर का अंगूठा

अगर किसी पुरुष के पैरों के अंगूठे बहुत मोटे होते हैं, तो उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है. इसके साथ ही जिनके पैर के नाखून टेढ़े और उंगलियों की बनावट अलग-अलग होती है, उन्हें जीवन में कई परेशानियों से जूझना पड़ता है. उनके जीवन में धन की कमी हमेशा बनी रहती है. यह भी पढ़ें: न्यूड होकर नहीं करने चाहिए ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम

पैर की उंगली

अगर किसी पुरुष के पैर की सबसे छोटी उंगली आकार में अंगूठे से बड़ी होती है तो ऐसे लोगों को काफी धनवान माना जाता है. कहा जाता है कि उनके जीवन में धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं आती है.

जांघ

जिन पुरुषों की जांघ पर रोम नहीं होते हैं, उन्हे भाग्य का साथ नहीं मिलता है. जबकि ऐसे पुरुषों को भाग्य का पूरा साथ मिलता है जिनकी जांघ लंबी, मोटी और भरी हुई होती है. इतना ही नहीं जिन पुरुषों के जांघ मजबूत होते हैं उन्हें धन के अलावा बाकी दूसरे सारे सुख मिलते हैं.

घुटने

भविष्य पुराण में ब्रह्माजी ने बताया है कि जिन पुरुषों के घुटने मांस रहित होते हैं उन्हें छोटी-छोटी सफलताओं को पाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है.

पेट

जिन पुरुषों के पेट बड़े, गोल और मांसल युक्त होते हैं, ऐसे लोग किस्मत के धनी होते हैं और उनके जीवन में कभी धन का अभाव नहीं रहता है. वहीं जिनका पेट लंबा और पतला दिखता है वे गरीबी का सामना करने वाले होते हैं. यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें इनका अपमान, मिट्टी में मिल जाएगा कमाया हुआ सारा पुण्य

पीठ

कहा जाता है कि जिन पुरुषों की पीठ लंबी होती है वो बंधनों में फंसा रहते हैं. जबकि जिन पुरुषों की पीठ कछुए की पीठ की तरह उभरी होती है वो धनवान और भाग्यशाली होते हैं. ब्रह्माजी के अनुसार चौड़े और मजबूत कंधे वाले व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.