Teddy Day 2023: क्यों मनाते हैं टेडी-डे? ‘टेडी’ की अनोखी कहानी के साथ जानें किस रंग का टेडी कब गिफ्ट करें?

चॉकलेट-डे के बाद बारी है टेडी-डे की. वैलेंटाइन वीक का यह चौथा दिन टेडी-डे को समर्पित माना जाता है. प्रेमी-युगलों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग अपने बेहद अजीज साथी को प्यार के प्रतीक के रूप में टेडी गिफ्ट करते हैं.

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

चॉकलेट-डे के बाद बारी है टेडी-डे की. वैलेंटाइन वीक का यह चौथा दिन टेडी-डे को समर्पित माना जाता है. प्रेमी-युगलों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग अपने बेहद अजीज साथी को प्यार के प्रतीक के रूप में टेडी गिफ्ट करते हैं. हालांकि वैलेंटाइन वीक के अलावा भी लोग जन्म दिन आदि के मौकों पर टेडी बियर गिफ्ट करते हैं, लेकिन तभी टेडी-डे वाली भावनाएं नहीं होती हैं. यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी-डे क्यों मनाया जाता है?, इस दिन का क्या महत्व है और किस रंग के टेडी-बियर के क्या मायने होते हैं.

टेडी की अनोखी कहानी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट एक बार किसी कार्यवश मिसिसिपी गये. एक दिन खाली समय में वह शिकार खेलने गये थे. जंगल में उन्हें एक घायल तड़पता भालू मिला. उन दिनों भालू का शिकार प्रतिबंधित था, लेकिन राष्ट्रपति ने भालू को दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए उसे मारने का आदेश दिया. उनके इस आदेश की बड़ी आलोचना हुई. विश्वविख्यात कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरी मैन ने इस पर वाशिंगटन पोस्ट में एक कार्टून छपवा दिया. कार्टून में बना भालू इतना लोकप्रिय हुआ कि मॉरिस मिर्च टॉम गिफ्ट स्टोर की मालकिन ने भालू का खिलौना बनाया. चूंकि रुजवेल्ट का उपनाम टेडी था, लिहाजा खिलौना-निर्मात्री ने राष्ट्रपति की स्वीकृति से भालू का नाम टेडी रख दिया. तभी से टेडी बियर अस्तित्व में आया.

विभिन्न रंगों के टेडी का आशय

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर गिफ्ट किये जाने वाले टेडी बियर के विभिन्न रंगों की विभिन्न व्याख्याएं हैं. इसी रंगों के आधार पर कपल्स एक दूसरे को अमुक रंग का टेडी गिफ्ट करते हैं.

नारंगी टेडीः अगर आप पहली बार किसी को प्रपोज कर रहे हैं, तो उसे आकर्षित करने के लिए एक चटख रंग का टेडी बियर दे सकते हैं. चूंकि नारंगी रंग अमूमन सकारात्मकता और प्रसन्नता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए ऐसी स्थिति में नारंगी रंग का टेडी बीयर दिया जाता है.

नीला टेडीः गहरे समुद्र का रंग नीला होता है, इसे ही आधार मानकर आप अगर अपनी दिलरुबा को नीले रंग का टेडी गिफ्ट करते हैं तो इसका आशय यही होगा कि उसके प्रति आपका प्यार समंदर जैसा गहरा है.

लाल टेडीः रंगों की दुनिया में हरे रंग को कमिटमेंट एवं इमोशनल कनेक्शन का प्रतीक बताया जाता है. अगर आपको अपने पार्टनर के कमिटमेंट को महत्व देते हैं, तो टेडी डे के दिन उसे हरे रंग का टेडी बियर भेंट करें.

लाल रंगः लाल रंग रिश्तों की गहराई का प्रतिनिधित्व करता है. अगर आप अपनी पार्टनर से वास्तव में सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो उसे इस अवसर पर लाल रंग का टेडी भेंट कर सकते हैं.

गुलाबी रंग का टेडीः गुलाबी रंग समर्पण का रंग माना जाता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं, और आपके मन में दुविधा है कि पता नहीं वह आपसे प्यार करती भी है. ऐसी स्थिति में आप अपनी प्रेयसी को गुलाबी रंग का टेडी दें, अगर बदले में वह भी आपको गुलाबी रंग का टेडी भेंट करती है तो समझ लीजिये आपको आपके प्यार का जवाब मिल गया. आप निश्चिंत होकर प्रपोज कर सकते हैं.

Share Now

\