प्रतिबंधित चीनी App SHEIN की भारत में वापसी, Amazon Prime Day Sale में मिलेंगे शीन के प्रोडक्ट!

SHEIN भारत में एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार है। बीते साल भारत -चीन सीमा विवाद संघर्ष के चलते मोदी सरकार ने सैकड़ों चीनी एप्लिकेशंस प्रतिबंधित कर दी थी जिसमें पॉप्प्यूलर ई-कॉमर्स मोबाइल एप्लीकेशन शीन भी एक थी। शीन एक चीनी ई-कॉमर्स एप्लिकेशन है जो वुमन्स की ड्रेसेस की एक शानदार रेंज ऑनलाइन उपलब्ध करवाती है।

हालांकि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद मोदी सरकार के कड़े रुख के बाद भारत में अन्य चीनी एप्लिकेशंस के साथ कैमस्कैनर, अलीबाबा, टिकटॉक, यूसी न्यूज, पबजी सहित विभिन्न एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वहीं अमेज़ॅन ने प्राइम डे सेल के लिए एक डेडिकेटेड पेज रेडी किया है। अमेजन की ये प्राइम डे सेल 26 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होगी। इस दौरान अमेजन अपने ग्राहकों के लिए उन ब्रांड्स को लिस्टेड किया है जिनके प्रोडक्ट बिक्री का हिस्सा होंगे। इसमें शीन के प्रोडक्ट भी मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं।

विशेषज्ञों के कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के शीन का व्यापार भारत में पूरी तरह ठप हो गया था लेकिन अब ये कंपनी अमेजन के माध्यम से वापसी कर रही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय ग्राहकों के लिए शीन एक अलग ऐप के रूप में नहीं बल्कि अमेज़न इंडिया की मदद से भारत में वापसी कर रही है।

गौरतलब है कि शीन एप उन 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशंस में से एक थी जिन्हें भारत ने सबसे पहले प्रतिबंधित किया था इनमें SHEIN सहित TikTok, WeChat, Likee, ShareIt, UC Browser, Helo, सहित कई अन्य लोकप्रिय मोबाइल एप्लिकेशंस शामिल थी। इन चीनी मोबाइल एप्लीकेशंस को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत जून, 2020 में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Share Now

संबंधित खबरें

\