Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि काल में सपने में दिखे दुर्गा, काली या लक्ष्मी! इसे क्या समझें शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

आश्विन मास नवरात्रि 2022 की प्रतिपदा आज से शुरू हो चुकी है. सर्वत्र बस देवी दुर्गा एवं उनके स्वरूपों की चर्चा है, और ऐसी स्थिति में स्वाभाविक है कि रात को सोने के पश्चात सपने में भी आपको माँ दुर्गा, काली अथवा अन्य देवियां दिखें. इस तरह के सपने देखने के बाद धार्मिक प्रवृत्ति के लोग चिंतित एवं परेशान हो जाते हैं.

मां दुर्गा (Photo: PTI)

    आश्विन मास नवरात्रि 2022 की प्रतिपदा आज से शुरू हो चुकी है. सर्वत्र बस देवी दुर्गा एवं उनके स्वरूपों की चर्चा है, और ऐसी स्थिति में स्वाभाविक है कि रात को सोने के पश्चात सपने में भी आपको माँ दुर्गा, काली अथवा अन्य देवियां दिखें. इस तरह के सपने देखने के बाद धार्मिक प्रवृत्ति के लोग चिंतित एवं परेशान हो जाते हैं. आखिर देवी सपने में क्यों आईं? किसी अनिष्ठ की आशंका तो नहीं है? अथवा कोई बड़ी खुशखबरी तो नहीं आने वाली है. अगर नवरात्रि काल में आपको भी देवी दुर्गा अथवा अन्य देवी सपने में दर्शन देती हैं, तो जानने की कोशिश करें कि आपके सपने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या कहता है. इस सपने से आपका निजी जीवन किस तरह से प्रभावित होने वाला है. आइये जानें कि आपने किस देवी को किस रूप में देखा और अमुक सपने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की क्या अवधारणा है.

 

सपने में दिखें माँ दुर्गा!

अगर इस नवरात्र काल में स्वप्न में प्रसन्नचित्त दुर्गा जी अथवा उनकी सुसज्जित प्रतिमा दिखती है तो इसे अपने लिए शुभ संकेत समझें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माँ जगदंबा आपसे बहुत प्रसन्न हैं और आपके जीवन में चल रहे दुख एवं कष्ट खत्म होने वाले हैं. कोई बड़ी खुशखबरी आपको शीघ्र ही सुनने को मिल सकती है.

सपने में देवी काली का दिखना!

मां काली को सपने में देखकर अधिकांश लोग घबरा जाते हैं, क्योंकि उनके मन मस्तिष्क में काली का रौद्र रूप ही घूमता रहता है. लेकिन माँ काली आपकी सोच से अलग हैं. काली के दर्शन करने वाला बहुत ही भाग्यशाली होता है, भले ही वह उसे सपने में ही क्यों ना दिखी हों. माँ काली के सपने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की व्याख्या एकदम स्पष्ट है, अगर आपके मन में किसी बात को लेकर भय, असंतोष अथवा चिंता है, तो समझ लें कि आपके दुश्मन आपके आगे कमजोर साबित होंगे. एवं आर्थिक समस्याएं शीघ्र ही दूर होंगी.

शेर पर सवार देवी दुर्गा का सपना आना!

मां दुर्गा का प्रिय वाहन है शेर. यह बात देवी पुराण में भी लिखा है. यानी अगर वे अपने इस प्रिय वाहन पर सवार होकर आपको दर्शन देती हैं, तो यह आपके लिए बेहद शुभ स्वप्न हो सकता है. वर्तमान में आप किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो समझ लें कि आपकी समस्या का समाधान होने का समय आ गया है.

सपने में माँ दुर्गा का रौद्र रूप में आने का आशय!

अगर आप सपने में दुर्गा जी का रौद्र रूप देखते हैं, तो यह आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप पर कोई बड़ी विपत्ति आने वाली है. इसके निराकरण के लिए बेहतर होगा कि आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करें अथवा महिषासुर मर्दिनी का पाठ दिन में एक बार पूरे नवरात्र काल में करें. किसी वृद्ध गरीब महिला को वस्त्र एवं अन्न दान करें.

सपने में काले परिधान में देवी दुर्गा जी का दिखना!

सपने में दुर्गा जी अगर काले या सफेद वस्त्र में दिखती हैं तो इस तरह के सपने शुभ नहीं होते. आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आप दुर्गा जी का स्मरण करते हुए प्रार्थना करें कि अगर जाने-अनजाने में आपसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए आप क्षमा मांगते हैं.

सपने में देवी लक्ष्मी का दिखना!

देवी लक्ष्मी सुख, ऐश्वर्य एवं समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. अगर सपने में आपको देवी लक्ष्मी का दर्शन होता है तो यह आपको किसी बड़े धन लाभ की ओर इशारा हो सकता है. नौकरी कर रहे हैं तो कोई बड़े पैकेज वाली नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. व्यवसायी हैं तो कोई बडी डील हो सकती है.

Share Now

\