महिलाओं के 7 कामोत्तेजक अंग, जिन्हें स्पर्श कर उन्हें किया जा सकता है उत्तेजित, जानें क्यों जरूरी है सेक्स से पूर्व यह प्रक्रिया?

वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है. सेक्स भौतिक सुख के साथ-साथ मानसिक सुख भी देता है, और तनाव दूर करने में अहम रोल निभाता है, क्योंकि इसी माध्यम से पति-पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता आती है. पार्टनर को सेक्सुअल या फिजिकल लेवल पर तैयार करना काफी नहीं बल्कि मानसिक स्तर पर भी सुरक्षित और रिलैक्स फील करवाना आवश्यक होता है.

प्रतिकात्मक

वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है. सेक्स भौतिक सुख के साथ-साथ मानसिक सुख भी देता है, और तनाव दूर करने में अहम रोल निभाता है, क्योंकि इसी माध्यम से पति-पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता आती है. पार्टनर को सेक्सुअल या फिजिकल लेवल पर तैयार करना काफी नहीं बल्कि मानसिक स्तर पर भी सुरक्षित और रिलैक्स फील करवाना आवश्यक होता है. यह भी पढ़े: महिला पार्टनर के इन अंगों को छूकर करें उत्तेजित, सेक्स का मजा हो जाएगा डबल

ऐसे करें पार्टनर को उत्तेजित (How to Stimulate Partner)

सेक्स एक्सपर्ट्स की मानें तो बहुत से पुरुष अपनी पार्टनर को उत्तेजित करने के बजाय, सीधा इंटरकोर्स आरंभ कर देते हैं, जबकि सेक्स की मर्यादा है कि महिला पार्टनर से सेक्सुअल संबंध बनाने से पूर्व उन्हें भी सेक्स के लिए एक्साइट किया जाये, क्योंकि सेक्स का भरपूर आनंद तभी मिलता है, जब स्त्री एवं पुरुष दोनों समभाव से सेक्स प्रक्रिया में शामिल हों. आप अपनी पार्टनर को तभी एक्साइट कर पाते हैं, जब उनके अंग विशेष को समझते हुए उसे स्पर्श करेंगे, चूमेंगे, सहलायेंगे, ताकि वे भी सेक्स के लिए उत्तेजित हों. यहां बात करेंगे कि महिला पार्टनर के किस अंग विशेष को स्पर्श कर उन्हें सेक्स के लिए एक्साइट किया जा सकता है.

हाथ (Hand)

हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग होता है जीभ, इसके बाद नंबर आता है फिंगरटिप्स का, लेकिन इस सेक्सी अंग की जानकारी ना होने के कारण अधिकांश कपल्स सेक्स के असली आनंद से वंचित रह जाते हैं. अपनी लव लाइफ़ को रोमांचक बनाने के लिए प्यार से पार्टनर का हाथ अपने हाथों में लें, उसमें हलके-हलके घर्षण करें. इससे उत्तेजना बढ़ने के साथ-साथ पार्टनर को आपके असीम प्यार का अहसास होता है, और बहुत जल्दी वह सेक्स के लिए एक्साइटेड होती है.

घुटनों के पीछे (behind the knees)

महिलाओं की इस जगह की संवेदना को अकसर पुरुष पार्टनर समझ नहीं पाते, वैज्ञानिकों का भी मानना है कि महिलाओं के शरीर के इस हिस्से का तंत्रिका अत्यंत समृद्ध और संवेदनशील होता है. अगर उनके इस अंग को सहलाते हुए पुरुष किस करते हैं तो वे शीघ्रता से उत्तेजित होंगी.

पैर (Feet)

पैर हमारे शरीर का सबसे उपेक्षित भाग होता हैं, जबकि यहां नर्व्स एंडिंग की भरमार होती है. आप यह जानकर हैरानी होंगे कि पैर और अंगूठा भी शरीर के कामोत्तेजक अंगों में एक होते हैं. ख़ासकर तलवा और अंगूठा ज़्यादा सेंसिटिव होता है, इसलि इसे सहलाना, इस पर जीभ फेरना महिलाओं को अच्छा लगता है. पुरुष पार्टनर का प्यारा सा स्पर्श पाकर महिला बहुत जल्दी उत्तेजित होती हैं.

जांघ का पिछला हिस्सा (Back of thigh)

महिलाओं की जांघ का पिछला हिस्सा काफी संवेदनशील होता है. इस हिस्से को स्पर्श करने और हलके से सहलाने भर से वे उत्तेजित हो जाती हैं. अगर आपकी पार्टनर को सेक्स की किंचित ईच्छा नहीं है, तो जरूरी है कि आप उनका भी सहयोग हासिल करने के लिए उनके होठों का किस करते हुए जांघों के पिछले हिस्से को उंगलियों से स्पर्श करते हुए सहलायें. आप पायेंगे कि वे एक्साइटेड होकर सेक्स प्रक्रिया में आपको पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं.

कान (Ear)

महिलाओं को सेक्स के लिए उत्तेजित करने वाले अंगों में बेहद संवेदनशील कान भी एक प्रमुख हिस्सा होता है. दरअसल कानों के चारों ओर चैतन्य करनेवाली नसों का समूह होता है, जिसे पुरुष पार्टनर द्वारा छूने अथवा चूमने से उनमें उत्तेजना पैदा होती है. इसके लिए उनके कानों को सहलाएं, कान के पिछले हिस्से को चूमकर उन्हें उत्तेजित किया जा सकता है. सेक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार कानों में फूंकने से भी वे उत्तेजित हो जाती हैं.

क्लिटोरल (clitoral)

महिला पार्टनर को ऑर्गेज्म या चरम सुख प्राप्ति के लिए योनि के क्लिटोरिस की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होती है. सेक्स के दौरान पुरुष द्वारा अपनी पार्टनर के क्लिटोरल जोन को अलग-अलग तरीके से छूता है तो उसे आसानी से ऑर्गेज्म मिल सकता है. यद्यपि कभी-कभी क्लिटोरल ऑर्गेज्म को पाने के लिए, 70 से 80 प्रतिशत महिलाओं को सीधे क्लिटोरल स्टिमुलेशन की जरूरत भी हो सकती है.

निपल्स (nipples)

महिला पार्टनर को सेक्स के प्रति उत्तेजित करने के लिए उनके निपल्स भी इरोजेन जोन में आते हैं. ये बेहद संवेदनशील अंगों में एक होते हैं. इसके लिए पहले उनके स्तन को सहलाते हुए निपल्स को उंगलियों से स्पर्श करें. उन्हें घुमाते हुए उन्हें उत्तेजित कर पूर्ण संभोग सुख की ओर ले जा सकते हैं. इससे आपकी पार्टनर को ऑर्गेज्म मिलता है.

Share Now

\