Tips For Puja: रात्रि प्रहर में पूजा-अनुष्ठान करते समय बरतें ये सावधानियां, वरना भगवान हो सकते हैं नाराज, जानें रात्रिकाल में किसकी पूजा होती है विशेष फलदायी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Tips For Night Puja: ईश्वर की पूजा (Worship) के लिए स्थान अथवा समय की कोई सीमा रेखा नहीं होती. आप जब भी मन में अशांति का अनुभव करें, ईश्वर का ध्यान अथवा पूजा कर सकते हैं, लेकिन कुछ पूजा के लिए कुछ आध्यात्मिक नियम भी होते हैं, जिसका पालन हमें अवश्य करना चाहिए, वरना लाभ के बजाय हानि हो सकती है. आइये जानें रात्रिकाल में किस देवी-देवता की पूजा (God-Goddess Puja in The Night) करनी चाहिए और किन बातों का विशेष ध्यान (Tips For Puja) रखना चाहिए.

रात्रि प्रहर पूजा के समय रखें इन बातों का ख्याल 

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\