Sheetala Ashtami Messages 2021: शीतला अष्टमी पर ये WhatsApp Stickers, SMS, GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं
शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

शीतला अष्टमी (Sheetala Ashtami) देवी शीतला के सम्मान में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, शीतला अष्टमी चैत्र के महीने में अष्टमी (आठवें दिन) के कृष्ण पक्ष में पड़ता है. हालांकि, ग्रेगोरिन कैलेंडर के अनुसार यह दिन अप्रैल या मार्च के महीने में आता है. इस वर्ष शीतला अष्टमी 4 अप्रैल, 2021 रविवार को मनाई जा रही है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन लोग न तो चूल्हा जलाते हैं और न ही कुछ पकाते हैं. बल्कि, वे शीतला अष्टमी के दिन सेवन करने के लिए एक दिन पहले ही भोजन पकाते हैं. यह माना जाता है कि देवी शीतला चेचक, खसरा सहित विभिन्न बीमारियों को नियंत्रित करती है, इसलिए, लोग सभी बीमारियों को दूर करने के लिए उनकी पूजा करते हैं. इस विशेष दिन पर, लोग देवी शीतला को समर्पित बासोड़ा पूजा भी करते हैं. बसोड़ा आमतौर पर होली के आठ दिनों बाद आता है. लेकिन कई लोग इसे होली के बाद पहले सोमवार या शुक्रवार को मनाते हैं. यह भी पढ़ें: Sheetala Ashtami 2020: स्वच्छता की अधिष्ठात्री माता शीतला की पूजा-अर्चना से मिलती है रोगों से मुक्ति, पूजा-विधान के साथ जानें क्यों लगाते हैं बासी भोग?

शीतला अष्टमी उत्तर भारतीय राज्यों जैसे गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अधिक लोकप्रिय है. हालांकि, गुजरात में बासोड़ा के समान अनुष्ठान कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है और इसे शीतला सतम के रूप में जाना जाता है. शीतलाअष्टमी के दिन लोग व्रत रखते हैं और शीतला मां से अपने प्रियजनों के अच्छे स्वास्थ की कामना करते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए विशेज और मैसेजेस भेजकर शीतलाअष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Vaishakh Amavasya 2020: इसी दिन शुरू हुआ था त्रेता युग! पितृ-तर्पण के लिए विशेष तिथि! लॉक डाउन में घर पर रहकर करें आवश्यक कर्मकाण्ड!

1. शीतला अष्टमी के पावन पर्व पर

भगवती शीतला से आप सभी के

स्वस्थ व मंगलमय जीवन तथा अपार

सुख-समृद्धि की कामना करते हैं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

2. देवी के कदम आपके घर में आए,

आप खुशहाली से नहाएं,

परेशानियां आपसे आंखे चुराए.

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

3. जगत का पालनहार हैं मां,

मुक्ति का धाम हैं मां,

हमारी भक्ति का आधार हैं मां,

सबकी रक्षा की अवतार हैं मां.

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

4. माता शीतला आपके

घर परिवार को सुख समृद्धि दे,

आपके बच्चो को स्वस्थ रखे और

आपके जीवन को खुशिहाली से भर दे.

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

5. माता शीतला आप के जीवन

से सभी कष्टों को दूर करे

आपको निरोग रखे.

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार शीतला अष्टमी का यह पर्व दुनिया, देश या समाज में फैल रहे तमाम महामारी से निदान दिलाने वाले दिन के रूप में मनाते हैं. मां शीतला तमाम रोगों और कष्टों को दूर करती हैं. इस शीतला अष्टमी मां सभी के दुःख हर लें. हमारी ओर से आप सभी को शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं!