प्रातःकाल करें इन मंत्रों का जाप, माँ लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और जीवन में मिलेगी हर कदम पर सफलता
मां लक्ष्मी (Photo Credit: File Image)

गत वर्ष कोविड 19 की महामारी के प्रकोप ने देश ही नहीं दुनिया की अर्थ व्यवस्था को तार-तार कर के रख दिया. इससे पहले कि लॉक डाऊन सौ प्रतिशत हटाया जाता कुछ महानगरों में कोरोना की पुनरावृत्ति ने एक बार फिर दहशत पैदा कर दी है. ऊपर से पेट्रोल, गैस और आम वस्तुओं की महंगाई ने आम इंसान की कमर तोड़ दी है. हमारे हिंदू शास्त्रों में विकट से विकट परिस्थितियों से निजात पाने के उपाय वर्णित हैं. इन समस्याओं की मुक्ति के लिए कुछ मंत्र और स्तुतियों का जाप करना हमेशा से लाभदायी रहा है. इससे आर्थिक परेशानियों से तो निजात मिलती ही है साथ ही खाली कोष भी भरता है, यानी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बरसती है. हमारे ज्योतिषाचार्य के अनुसार जानें किन मंत्र एवं स्तुतियों से आपकी आर्थिक दशा में सुधार आ सकती है.

इन मंत्रों से आर्थिक समस्याएं समाप्त होती है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली से द्वितीय, अष्टम एवं एकादश भाव धन संबंधित होते हैं. इन भावों को सशक्त बनाने से जीवन में पॉजिटिविटी आती है और रुपये पैसों से संबंधित समस्याएं समाप्त होती हैं. इसलिए इस भाव को प्रभावशाली बनाने के लिए गुरु के इस मंत्र का जाप स्नान के बाद दिन में दो से चार बार अवश्य करना चाहिए.

देवानां च ऋषिणां च गुरुं कांचनसन्निभम्। बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम।। ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवै नमः। ह्वीं गुरवै नमः। बृं बृहस्पतये नमः

शुक्र के इस मंत्र से रोजी-रोजगार को मिलती है मजबूती

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह है. शुक्र की ग्रह से भव्य जीवन की प्राप्ति होती है और कभी किसी वस्तु विशेष का अभाव नहीं रहता. इसलिए करियर को मजबूत बनाने और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शुक्र के इस शक्तिशाली मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए.

हिमकुंदमृणालाभं दैत्यानां परम गुरुम। सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम।। ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः। ह्वीं शुक्राय नमः। शुं शुक्राय नमः।

इस मंत्र के जाप से घर की दरिद्रता खत्म होती है

ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है कि घर से दरिद्रता एवं किसी भी तरह का अभाव खत्म करने लिए आठों प्रकार की दरिद्रता का नष्ट होना आवश्यक है. इसके लिए भगवान शिव का आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण होता है. महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए दरिद्रता का नाश करने के लिए लिंगाष्टकम का पाठ अत्यंत लाभकारी बताया गया है. यह व्यक्ति को सम्पन्न बनाता है. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. अष्टदलोपरिवेष्टित लिंग, सर्वसमुद्धवकारण लिंग। अष्टदरिद्रविनाशितलिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं.

जीवन में चमत्कार लाता है महालक्ष्मी की स्तुतियां एवं मंत्र

ज्योतिषियों के अनुसार महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं से रक्षा के लिए कनकधारा स्तोत्र, महालक्ष्मी कवच और महालक्ष्मी अष्टकम का पाठ जरूर करें. हिंदू शास्त्रों में इस पाठ को बहुत शक्तिशाली और तुरंत प्रभाव में आनेवाला माना गया है, और इनमें धन प्राप्ति के योग बनते हैं, और धन संचय करने में सफलता मिलती है. इन चमत्कारिक पाठ से दीर्घायु प्राप्त होती है और मन को शांति मिलती है. साथ ही घर परिवार के सदस्यों की तरक्की भी होती है. ये मंत्र सारे आर्थिक अभाव से मुक्ति दिलाती है ऊँ ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानुः शशि भूमि सुतो बुधश्च गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वेग्रहा शांति करा भवंतु इस मंत्र का जाप हर रोज कर सकते हैं. साथ ही नारायण कवच का भी पाठ कर सकते हैं.

ये मंत्र आपके घर में सुख शांति और समृद्धि लाते हैं और जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाते हैं. नारायण कवच भगवान विष्णु को समर्पित चमत्कारी पाठ है और हर रोज इनके जप करने से जीवन में सकारात्मकता आती है. और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं, साथ ही अपनी कृपा बरसाती हैं.