कन्या राशिफल 2019: साल 2019 की शुरुआत में माता-पिता, भाई-बहनों, संतान और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. दोस्तों से भी अच्छे संबंध स्थापित होंगे. इस साल करियर में उन्नति के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे. इस वर्ष आपको मानसिक तनाव की समस्या रह सकती है. यदि आपने तनाव को अपने ऊपर हावी होने दिया तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा. इसलिए टेंशन को हावी न होने दें.
2019 में ऐसा रहेगा कन्या राशि वालों का पारिवारिक जीवन:
पारिवारिक जीवन के लिए साल 2019 अच्छा रहेगा. साल की शुरुआत में माता-पिता, भाई-बहनों, संतान और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. दोस्तों से भी अच्छे संबंध स्थापित होंगे. घर के बड़े लोग खुश और संतुष्ट दिखाई देंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल दिखाई देगा. मध्य भाग में फै़मिली लाइफ बढ़िया रहेगी. संतान के द्वारा आपको कोई आकर्षक उपहार अथवा पार्टी मिल सकती है. दूसरी तरफ़ समाज सेवा के कार्यों में आप अपने दोस्तों के साथ सहयोग करेंगे. आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर होंगे. वर्ष की अंतिम तिमाही में घर पर कोई धार्मिक कार्य हो सकता है, जिसमें आपको अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से मिलना होगा. अक्टूबर में फैमिली के साथ किसी ट्रिप पर जाने के योग हैं. साल के अंत में परिवार में एकता, प्रेम का माहौल रहेगा.
यह भी पढ़ें- राशिफल 2019: जानें कुम्भ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
2019 में ऐसा रहेगा कन्या राशि वालों का करियर:
वार्षिक राशिफल 2019 के अनुसार साल की शुरुआत में आपको करियर में उन्नति के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे. इस समय आपको ‘वर्क फ्रॉम होम’ की पॉलिसी के तरह कोई कार्य प्राप्त होगा अथवा आप किसी लॉन्ग प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बन सकते हैं. आप करियर के चलते देश-विदेश की यात्रा करेंगे. आपके ऊपर काम का दबाव रह सकता है. कन्या राशिफल 2019 के अनुसार फ़रवरी के बाद में आपके करियर में अहम मोड़ आएगा. इस अवधि में क़ारोबारी जातकों को बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यापार के विस्तार हेतु अपार संभावनाएं होंगी. काम के सिलसिले में विदेशगमन के आसार हैं. प्रोफेशन क्षेत्र में आपको बढ़िया लाभ मिलेंगे. इंजीनियर या अन्य टेक्निकल फील्ड से जुड़े जातकों के लिए अनुकूल समय होगा.
2019 में ऐसा रहेगा कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य:
वार्षिक राशिफल 2019 के अनुसार इस वर्ष आपको मानसिक तनाव की समस्या रह सकती है. यदि आपने तनाव को अपने ऊपर हावी होने दिया तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा. इसलिए टेंशन को हावी न होने दें. मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए ध्यान एवं योग का सहारा लें और छुट्टी लेकर कहीं घूमकर आएं. इससे आप ताज़गी का अनुभव करेंगे और आप ऊर्जावान रहेंगे. साल के मध्य में भोजन करते समय स्वच्छता पर अधिक ध्यान दें. इसके अलावा अधिक मसालेदार और वसायुक्त भोजन से परहेज करें. सूर्योदय से पहले घास पर नंगे पैर चलें. इससे आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. इस वर्ष आपको स्वास्थ्य से संबंधित छोटी मोटी शिकायत रह सकती है.