राशिफल 2019: जानें तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. घर की खुशियों से आप आनंदित रहेंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. मार्च के बाद आपके नए विचार आपको सफल परिणाम दिलाने में सफल रहेंगे.

तुला राशिफल (Photo Credit: File Photo)

तुला राशिफल 2019: इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. घर की खुशियों से आप आनंदित रहेंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. मार्च के बाद आपके नए विचार आपको सफल परिणाम दिलाने में सफल रहेंगे. इस समय कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस वर्ष न केवल आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी बीमारियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा.

2019 में ऐसा रहेगा तुला राशि वालों का पारिवारिक जीवन:

इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. घर की खुशियों से आप आनंदित रहेंगे. साल के मध्य में घर में कोई बड़ी खुशी घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. निवास स्थान में परिवर्तन की संभावना है. जनवरी-फरवरी एवं मार्च में आप अपने कार्य को लेकर अधिक व्यस्त रहेंगे, ऐसे में आप अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे. हलाकि कभी-कभार परिवार में किसी तरह का क्लेश भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में परिस्थिति को संभालने का प्रयास करें. आपके दोस्त आपके परिवार का हिस्सा बनेंगे. रिश्तेदारों से भी मुलाकात होगी.

यह भी पढ़ें- राशिफल 2019: जानें वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

2019 में ऐसा रहेगा तुला राशि वालों का करियर:

भविष्यफल 2019 के अनुसार यह साल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. मार्च के बाद आपके नए विचार आपको सफल परिणाम दिलाने में सफल रहेंगे. इस समय कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा परंतु उतना नहीं जितना आप उनसे आशा करेंगे इसलिए आप उनके भरोसे में कतई न रहें. फरवरी अथवा मार्च में आपको करियर में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इस दौरान नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है अथवा आपकी आय में बढ़ोतरी संभव है. नौकरी के चलते आपको यात्रा करने का अवसर मिलेगा. आप इस संबंध में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं.

2019 में ऐसा रहेगा तुला राशि वालों का स्वास्थ्य:

इस साल आपके स्वास्थ्य जीवन के बहुत ही बढ़िया रहने का अनुमान है. इस वर्ष न केवल आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी बीमारियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर भी रहेंगे. आप मानसिक संतुष्टि का अनुभव करेंगे. सेहत दुरुस्त रहने के कारण आप कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करेंगे. भाग-दौड़ भरे कार्यों में आप सक्रियता दिखाएंगे. यदि इस दौरान आपको कोई बीमारी होती भी है तो आप जल्दी से रिकवर होंगे. मन प्रसन्न रहेगा और मन में सकारात्मक सोच पैदा होगी जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी.

Share Now

\