Friday Pooja Special: माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, नौकरी में तरक्की और कमाई में होगी बरकत

सनातन धर्म में हर देवी-देवता की पूजा-अर्चना के लिए विशेष दिन निर्धारित होते हैं. मान्यता है कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है, और इस दिन लक्ष्मीजी के नाम पर व्रत एवं षोडशोपचार विधि से पूजा करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ इन उपायों को भी अमल में लाएं तो सारे संकट दूर हो जायेंगे, घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी.

लक्ष्मी पूजन 2020 (Photo Credits: File Image)

Goddess Lakshmi Puja 2020: सनातन धर्म में हर देवी-देवता की पूजा-अर्चना के लिए विशेष दिन निर्धारित होते हैं. मान्यता है कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का होता है, और इस दिन लक्ष्मीजी के नाम पर व्रत एवं षोडशोपचार विधि से पूजा करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख, शांति आती है. ज्योतिषियों का भी मानना है कि अगर घर-परिवार में आर्थिक संकट चल रहा है, बनते हुए कार्य बिगड़ रहे हैं, व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा है तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ इन उपायों को भी अमल में लाएं तो सारे संकट दूर हो जायेंगे, घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी.

आइये जानें क्या हैं वे उपाय.....

* संध्याकाल में सूर्यास्त के बाद घर की सारी बत्तियां जलाकर घर को रौशन कर लें. अब लक्ष्मीजी की प्रतिमा के सामने धूप-दीप प्रज्जवलित करें. रोली, अक्षत, लाल पुष्प, चढ़ाएं और भोग में दूध से बना मिष्ठान चढ़ाएं. इस दरम्यान घर का मुख्य दरवाजा खुला रखें.

* घर के मंदिर में माता लक्ष्मी के समक्ष मोगरा का इत्र चढ़ाएं. मोगरा का इत्र उपलब्ध नहीं हो तो केवड़ा का इत्र चढ़ाएं, मन को शांति मिलती है.

* शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी के मंदिर में मां की प्रतिमा के सामने लाल वस्त्र, लाल बिंदी, लाल चुनरी, लाल सिंदूर एवं लाल रंग की चूड़ियां और कमल के पुष्प चढाएं, माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.

यह भी पढ़ें: Imarti Devi Resigns from MP Cabinet: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद इमरती देवी ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

* माता लक्ष्मी की षोडशोपचार विधि से पूजा करने के बाद सोलह श्रृंगार की सारी सामग्री चढ़ाकर ब्राह्मण अथवा किसी गरीब को दान कर दें. नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए निकलते समय अपने कपड़ों पर परफ्यूम अवश्य लगायें, इससे व्यवसाय में तरक्की होती है.

* बेडरूम में बेड के नीचे किसी भी तरह के भंगार अथवा खराब पड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं न रखें. अगर है तो उसे तत्काल निकाल कर घर से बाहर कर दें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

* घर में हमेशा साफ-सफाई रखें. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू से सफाई नहीं करें. इससे माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

* शुक्रवार को संध्याकाल के समय जहां मोर नृत्य करते हैं. उस स्थान की थोड़ी सी मिट्टी लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर में किसी पवित्र स्थान पर रख दें, और प्रतिदिन उसे धूप-दीप दिखाकर माता लक्ष्मी का ध्यान करें, सारे कष्ट दूर हो जायेंगे.

* प्रातःकाल निम्न मंत्र का जाप करते हुए तुलसी के 108 मनकों की माला एक बार फेरें. जाप समाप्त होने के बाद चारों दिशाओं में धूप-दीप दिखाने के बाद ही घर से व्यवसाय अथवा नौकरी के लिए प्रस्थान करें. धन लाभ होगा.

ऊँ हीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः

* शुक्रवार के दिन एक नये लाल वस्त्र में सवा किलो साबूत चावल (एक भी टूटा दाना नहीं हो) रखकर उसकी पोटली बनाएं. पोटली को हाथ में लेकर निम्न मंत्र का जाप करते हुए पांच माला जाप करें.

ओम श्रीं श्रीये नम:

Share Now

\