Monday Tips: सोमवार को करें ये 5 उपाय, भगवान शिव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी

सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से न सिर्फ उनकी कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि चंद्र ग्रह भी शुभ फल प्रदान करते हैं. देवों के देव महादेव एक ऐसे देवता हैं, जो भक्तों की सच्ची श्रद्धा और भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं. खासकर अगर सोमवार के दिन शिव जी की उपासना की जाए तो इससे भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों की मनचाही मुराद पूरी करते हैं.

भगवान शिव (Photo Credits: Pixabay)

Monday Tips: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार (Monday) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva)  को अत्यंत प्रिय होता है, इसलिए इस दिन उनकी उपासना करने का विशेष फल प्राप्त होता है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सोमवार का दिन चंद्र देव (Chandra Dev) को समर्पित है. सोमवार को भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा-अर्चना करने से न सिर्फ उनकी कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि चंद्र ग्रह भी शुभ फल प्रदान करते हैं. देवों के देव महादेव एक ऐसे देवता हैं, जो भक्तों की सच्ची श्रद्धा और भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं. खासकर अगर सोमवार के दिन शिव जी की उपासना की जाए तो इससे भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों की मनचाही मुराद पूरी करते हैं. चलिए जानते हैं सोमवार के 5 उपाय (Somwar Ke Upay), जिससे भगवान शिव की कृपा से आपके सभी मनोरथ पूरे हो सकते हैं.

1- भगवान शिव की आराधना

अगर आपके जीवन में क्लेश या परेशानियां बनी हैं तो सोमवार के दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करें. इससे सभी क्लेश दूर होते हैं और भगवान शिव की कृपा से जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.

2- पूजा में अर्पित करें ये चीजें

भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग पर उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं, इसलिए सोमवार को शिव पूजन के दौरान शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, आंकडे के फूल, दूध और गंगाजल अर्पित करें.

3- इस मंत्र का करें जप

सोमवार के दिन शिव पूजन के दौरान ओम् नम:शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जप अवश्य करें. इन मंत्रों का जप 108 बार करने से भक्तों पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है और परेशानियां दूर होती हैं. यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat In Year 2021: साल 2021 में कब-कब पड़ रहे हैं प्रदोष व्रत, जानें त्रयोदशी तिथियों की पूरी लिस्ट

4- भोग में अर्पित करें ये चीजें

देवों के देव महादेव वैसे तो भक्तों की भक्तिमात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन अगर आप उनकी विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें गुड़, घी और गेहूं के आटे से बने प्रसाद का भोग जरूर अर्पित करें. इसके बाद धूप, दीप से आरती करके प्रसाद बांटें.

5- चंद्र शांति के लिए उपाय

भगवान शिव की उपासना से चंद्र देव की कृपा भी प्राप्त होती है, लेकिन अगर आपकी कुंडली में चंद्र अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं तो आपको सोमवार को सफेद रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. माता की सेवा करें और जरूरतमंदों को सफेद रंग की खाद्य सामग्री दान करें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\