Wednesday Special: बुधवार को इन कार्यों से घर की सारी बाधाएं होती है दूर, आर्थिक मार्ग होता है प्रशस्त

कहते हैं कि इस दिन कुछ ऐसे कार्य करने चाहिए ताकि भगवान श्रीगणेश प्रसन्न हों, और उनके प्रताप से आपके जीवन में विभिन्न माध्यमों से खुशियां प्राप्त हों, आपके रास्ते आने वाले सारे विघ्न दूर हों.

गणेश चतुर्थी 2020 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्मानुसार बुद्धवार का दिन बुद्धि के देवता श्रीगणेश जी के नाम समर्पित है. कहते हैं कि इस दिन कुछ ऐसे कार्य करने चाहिए ताकि भगवान श्रीगणेश प्रसन्न हों, और उनके प्रताप से आपके जीवन में विभिन्न माध्यमों से खुशियां प्राप्त हों, आपके रास्ते आने वाले सारे विघ्न दूर हों. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ही उपाय निर्दिष्ट हैं, जिन्हें बुधवार के दिन सम्पन्न करने से लाभ की प्राप्ति हो सकती है, तो आइये जानें गणपति बप्पा के इन 11 कार्यों में से एक या अधिक कार्य करें तो आपके बुरे ग्रह दूर हो सकते हैं. यह भी पढ़े : Angarki Sankashti Chaturthi 2021: गणेश संकष्टि चतुर्थी का महत्व? जानें तिथि, पूजा विधि, मुहूर्त, एवं कथा!

 तांत्रिक उपाय हमारी ऊर्जाओं से क्रियान्वित होती हैं, और शीघ्र फल देती हैं. बुधवार के दिन सुबह-सवेरे स्नान करके 7 अखंडित कौड़ियों एवं मूंग की कुछ दालें लेकर उसे हरे रंग के कपड़े में बांधकर किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रखकर चले आयें. तांत्रिक उपायों में गोपनीयता बहुत जरूरी है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि यह कार्य बिना किसी को बताए करें और मंदिर की सीड़ियों पर यह सामग्री रखते समय कोई आपको टोके नहीं. ऐसा करने से आपके सारे कष्ट दूर हो सकते हैं.

 

* अगर आपके बनते हुए कार्य किसी तरह के विघ्न से अचानक बिगड़ते जा रहे हों तो बुधवार के दिन स्नान ध्यान करने के पश्चात श्रीगणेश का संकटनाशक स्त्रोत का पाठ करते हुए अभीष्ठ कार्य की सिद्धी के लिए गणेश जी से प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपके हर कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न होने लगेंगे.

* बुधवार को किन्नरों को कुछ पैसे देकर प्रसन्न करना शुभ माना जाता है. इस दिन किन्नर से कुछ पैसे लेकर उसे एक हरे रंग के कपड़े के टुकड़े में बांधकर उसे धूप का धुआं दिखाकर घर के मंदिर में रख दें, आपको कभी किसी भी कार्य में आर्थिक समस्या आड़े नहीं आयेंगी.

* यदि आपके घर में आर्थिक समस्याएं, बीमारियां और अशांति लंबे समय से चल रही हैं, तो समझ लीजिये कुछ नकारात्मक शक्तियां आपके घर में प्रवेश कर चुकी हैं, हिंदी के किसी मास के शुक्लपक्ष के बुधवार के दिन घर की साफ-सफाई करके मंदिर में गणेश जी की श्वेत रंग की प्रतिमा की स्थापना कर उनकी विधिवत पूजा करें. ऐसा करने से किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां खत्म होंगी और आपका घर खुशियों से भरा रहेगा.

* बुधवार के दिन स्नान करने के पश्चात पूजा करते समय भगवान श्रीगणेश का केसर से मिले दूध से अभिषेक करने से आर्थिक स्थित सद्दढ़ होती है.

* बुधवार के दिन स्नान ध्यान करने के पश्चात पूजा करते समय 11 दूर्वा को पानी मिले हल्दी के लेप में हलका-सा भिगोकर गणेश जी को अर्पित करने से विवाह में किसी भी तरह की संभावित बाधाएं नहीं आने पायेंगी,

* बुधवार के दिन पूजा करते समय घर की महिलाएं गणेश जी को सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके घर-परिवार की सारी समस्याएं दूर होती हैं.

* यदि आप कर्ज के कारण लगातार मुसीबतें झेल रहे हैं तो बुधवार के दिन सवा सौ ग्राम मूंग की दाल उबालकर उसमें शुद्ध घी और शक्कर मिलाकर किसी गाय गाय को खिलाएं तो आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं. आपके कारोबार में वृद्धि होती है.

* बुधवार के दिन गाय को हरी सब्जी, हरी घास, हरा चारा खिलाने से घर की अशांति मिटती है, और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

* बुधवार के दिन श्रीराम चरितमान के किष्किंधा कांड का पाठ करने से आपका बुध ग्रह मजबूत होता है, आपकी सारी समस्याएं दूर होती हैं.

* बुधवार के दिन शिवलिंग पर बिल्व पत्र और गणेश जी को दूर्वा की 11 गांठे चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर हो सकते हैं.

Share Now

\