अमरनाथ यात्रा : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 528 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 528 तीर्थयात्रियों का जत्था शनिवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया, "18 वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों का जत्था भगवती नगर यात्री निवास से आज सुबह बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ."
श्रीनगर : अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 528 तीर्थयात्रियों का जत्था शनिवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया, "18 वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों का जत्था भगवती नगर यात्री निवास से आज सुबह बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ."
यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और तब से अब तक 2.70 लाख यात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बीते तीन वर्षो के मुकाबले इस बार अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा की है.
श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया. यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी और 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी. यात्रियों में भारी कमी का सिलसिला जारी है. यात्रा के आधार शिविरों बालटाल, नुनवन व पहलगाम से अधिकतर लंगर वाले वापस जा चुके हैं. अधिकतर दुकानदार और टेंट वाले भी सामान समेट कर वापस जा चुके हैं.
संबंधित खबरें
पश्चिम बंगाल में मिले निपा वायरस के मामले, क्या है राज्य सरकार की तैयारियां?
ग्वालियर में वॉल पेंटिंग पर अश्लील निशान, क्या कला में भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं?
PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन
Maharashtra Haj Committee: महाराष्ट्र हज कमेटी में पहली बार गैर-मुस्लिम CEO की नियुक्ति, फैसले पर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने जताई आपत्ति
\